रायगढ़ में CSP से कांग्रेसियों ने की बदसलूकी,वीडियो वायरल, बीजेपी बोली - भूपेश है तो भरोसे का सच यही है,शर्मनाक घटना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायगढ़ में CSP से कांग्रेसियों ने की बदसलूकी,वीडियो वायरल, बीजेपी बोली - भूपेश है तो भरोसे का सच यही है,शर्मनाक घटना

Raigarh. नगर निगम के वार्ड 27 में उप चुनाव के दौरान कांग्रेस बीजेपी के बीच विवाद की खबर पर पहुँचे पुलिस अधिकारी से कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जमकर हुज्जत की और बत्तमीजी की सीमा ही पार कर गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में हो रहे संवाद और हरकत से साफ़ पता चल रहा है कि कांग्रेस पदाधिकारी शराब के नशे में मदहोश थे। इस पूरे मसले को बीजेपी ने शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस के स्लोगन भूपेश है तो भरोसा है का ज़िक्र करते हुए कहा है फलना है तो भरोसा है। राज्य में क़ानून व्यवस्था चौपट है और प्रदेश के हर हिस्से से कांग्रेसियों के द्वारा प्रशासन और तंत्र के साथ बदसलूकी बत्तमीजी की खबरें हैं।



क्या घटना हुई

 रायगढ़ नगर निगम के वार्ड 27 में उप चुनाव है। रविवार को कांग्रेस बीजेपी के बीच विवाद की खबर पर सीएसपी अभिनव उपाध्याय मौक़े पर पहुँचे तो वहाँ कांग्रेस महामंत्री और अध्यक्ष ने हुज्जतबाजी की। पूरे घटनाक्रम के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लगातार बत्तमीजी करते देख सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने रोका टोका और कहा कि शराब पिए हैं आप, कार्यवाही कर दूँगा तो अध्यक्ष अनिल शुक्ला हाथ पकड़ कर पूरे धौंस से कह रहे हैं




“हाँ ले चल.. क्या उखाड़ लेगा”




 इसी वीडियो में खुद को महामंत्री बता रहा शख़्स भी बीजेपी पर कार्यवाही करने का दबाव बनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है। वह धौंसाते हुए कह रहा है




“मुझे जानते नहीं हो.. मैं महामंत्री हूँ समझे!”





वायरल वीडियो पर बीजेपी का तंज - इसी भरोसे की बात करती है कांग्रेस

घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताया है।बीजेपी के गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है




“पूरे प्रदेश में ऐसी घटनाएँ हो रही हैं,प्रशासन के अमले से बत्तमीजी और दुर्व्यवहार की खबरें लगातार आ रही हैं। यह शर्मनाक है। लेकिन अब यह भी समझ आ रहा है कि कांग्रेस जो हमेशा कहती है भूपेश है तो भरोसा है। वह शायद इसी भरोसे का जिक्र करती है जिसमें जनता और प्रशासन यह भरोसा रखें कि उनसे दुर्व्यवहार होगा और दोषी कांग्रेसी पर कोई कार्यवाही नही होगी। कांग्रेसियों को यह भरोसा रखना है कि शराब पीकर जो चाहे उत्पात करें उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा।


Chhattisgarh Raigarh drunk congress worker misbehaved CSP Abhinav upadhyay रायगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों ने शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस से बदसलूकी की सीएसपी अभिनव उपाध्याय से बदसलूकी बीजेपी का तंज भूपेश है तो भरोसा है के नारे का मतलब यही है