दुर्ग में पटवारी के ऑफिस पर IAS अधिकारी ने मारी रेड तो मिली नोटों की गड्डियों से भरा बैग, निलंबित

author-image
एडिट
New Update
दुर्ग में पटवारी के ऑफिस पर IAS अधिकारी ने मारी रेड तो मिली नोटों की गड्डियों से भरा बैग, निलंबित

Durg. छत्तीसगढ़ के सरकारी दफतरों में इन दिनों छापेमारी की कार्रवाई बहुत तेजी से चल रही है। प्रशिक्षु आईएएस और दुर्ग एसडीएम लक्ष्मण तिवारी इन दिनों लगातार सरकारी दफ़्तरों में छापामारी कर रहे है और रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। दुर्ग में आईएएस अधिकारी के कोहला पटवारी कार्यालय में छापामारी करते हुए 8 लाख रुपये का बैग बरामद किया है। पूछताछ करने पर भी इन पैसों का कोई हिसाब नहीं मिला है। बैग को जब्त कर लिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। 



कार्यालय में कैसे हुई छापेमारी?



दुर्ग के कोहका में पटवारी कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम लक्ष्मण तिवारी निरीक्षण करते हुए कार्यालय से 8 लाख रुपये का बैग ढूँढ निकाला। जिसमें से कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से बात करने पर 2 लाख रुपये का हिसाब तो मिल गया लेकिन 6 लाख रुपये का हिसाब पटवारी और अन्य कर्मचारी भी नहीं दे पाये। कोई हिसाब ना मिलने पर आईएएस अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से  पटवारी को निलंबित कर दिया। 



कई दिनों से मिल रही पटवारियों की शिकायतें



एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने बताया है कि दुर्ग में कई दिनों से पटवारियों की शिकायत मिल रही थी। कोहका के पटवारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। वहीं पर नोटों  से भरा बैग मिला जिसमें लगभग 8 लाख रुपये थे। पूछने पर इनमें से 2 लाख रुपये का हिसाब तो मिल गया लेकिन जो 6 लाख रुपये किसके है। ये ना पटवारी को पता है ना ही किसी कर्मचारी को, जांच करने पर पता चला है कि यह अपराध भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। स्थानीय पटवारी शत्रुघ्न सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और जांच कर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Durg News दुर्ग न्यूज durg ias raid currupt  patwari दुर्ग आईएएस छापे दुर्ग भ्रष्ट पटवारी