दुर्ग में पूर्व मंत्री बृजमोहन के घर आया था अपने साले की शादी कराने, घर में हो गई एक करोड़ की चोरी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दुर्ग में पूर्व मंत्री बृजमोहन के घर आया था अपने साले की शादी कराने, घर में हो गई एक करोड़ की चोरी

DURG. शहर के ओल्ड आदर्श नगर निवासी पंकज राठी के साले की शादी बीते छह फरवरी को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी से रायपुर में हुई। इसमें शामिल होने के लिए पंकज समेत परिवार के सभी सदस्य यहां आए हुए थे। इस बीच सूने का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत एक करोड़ से ज्यादा का माल पार कर दिया। पुलिस इस मामले में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।



साले की शादी में शामिल होने 5 फरवरी को निकले थे, तभी मकान का ताला टूटा



आपको बता दें कि दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में स्थित ओल्ड आदर्श नगर में पंकज राठी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं, वे रोड कॉन्ट्रेक्टर हैं। हाल ही में वे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार बने हैं। दरअसल, उनके साले का विवाह बीते छह फरवरी को रायपुर में पूर्व मंत्री की बेटी के साथ संपन्न हुई है। इसमें शामिल होने के लिए पंकज सपरिवार एक दिन पहले पांच फरवरी को ही निकल गए थे। इस दौरान उनके सूने मकान में ताला लगा हुआ था। मंगलवार की सुबह उनके पास पड़ोसियों व रिश्तेदारों का फोन आया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। वे तत्काल अपने घर के लिए रवाना हो गए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को भी सूचना दे दी थी। 



यह खबर भी पढ़ें



दुर्ग के यात्री ध्यान दें.. दो दिनों तक उसलापुर से लौट जाएगी अंबिकापुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन



सीसीटीवी फुटेज से आसपास की जानकारी जुटाई



तलाशी के दौरान पता चला कि उनके घर के कमरे में रखीं अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे। इस चोरों ने सोने और चांदी के सारे महंगे गहने, नकदी आदि गायब थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के लिए आसपास जानकारी जुटाई, लेकिन न तो इस घर में और न आसपास कहीं सीसीटीवी लगा मिला। अब पुलिस मोहल्ले में आने वाले हर संभावित रास्ते के मकानों या दुकानों से फुटेज निकलवा रही है, ताकि किसी भी तरह से चोरों की पहचान की जा सके।



ये सामान हुए पार



बता दें कि चोरों ने पंकज के घर से डेढ़ किलो सोना, 15 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नकद चुराया है। इस तरह कुल एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की चोरी हुई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का अपराध अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कर जांच कर रही है। सीसीटीवी से मदद नहीं मिलने पर अन्य साक्ष्यों के जरिए जांच आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, फोरेंसिक जांच, डॉग स्क्वाड आदि की मदद लेने की तैयारी है।


CG News सीजी न्यूज Former minister Brijmohan went to brother-in-law's wedding in Durg one crore was stolen दुर्ग में पूर्व मंत्री बृजमोहन साले की शादी में गए थे हो गई एक करोड़ की चोरी