दुर्ग पुलिस की अवैध शराब के​ खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 55 लाख के माल के साथ 1 ट्रक, 2 कार और 2 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
दुर्ग पुलिस की अवैध शराब के​ खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 55 लाख के माल के साथ 1 ट्रक, 2 कार और 2 आरोपी  गिरफ्तार

शिवम दुबे, DURG. धमधा थाने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई कर 55 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।



मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को दिया अंजाम



धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से अवैध शराब की सूचना ​मिलने पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई। मध्यप्रदेश (MP) की नंबर वाली गाड़ियों में यहां अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तस्कारों को गिरफ्तार करने कई स्थानों पर पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। जैसे ही अवैध शराब से भरी गाड़ी में बैठे तस्करों ने पुलिस को देखा तो वे भागने लगे, जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियों ने इन तस्करों को खूब दौड़ाया तो तस्करों के हौसले पस्त हो गए। आखिरकार पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। 



ये खबर भी पढ़िए...






आरोपियों से पूछताछ जारी



पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार दो आरोपियों से अवैध शराब को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब कहां से आ रही है और किन लोगों को सप्लाई की जानी थी। इसके बाद दुर्ग में अवैध शराब से जुड़े कई बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों में एक रामपुर सिधी निवासी विनोद पटेल है, जबकि दूसरा दशरथ मीणा है, जो गीता कॉलोनी सांवेर इंदौर का रहने वाला है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस अवैध शराब को इंदौर से छत्तीसगढ़ सप्लाई किया जाना था।



अवैध शराब से भरे 3 वाहन भी जब्त



थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में करीब 55 लाख रुपए कीमत का माल जब्त किया है। इसमें 550 पेटी अवैध शराब, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने तीन गाड़ियों को भी जब्त किया है। जिसमें एक ट्रक समेत दो SUV कार शामिल है। इस तरह से पुलिस ने कार्रवाई में कुल जब्ती 55 लाख रुपए की बनाई है।


2 accused arrested illegal liquor Durg liquor worth 55 lakh seized Durg Action Dhamdha police station दुर्ग में ट्रक कार समेत अवैध शराब जब्त दुर्ग में अवैध शराब 2 आरोपी गिरफ्तार दुर्ग में 55 लाख की शराब जब्त धमधा थाना पु​लिस की कार्रवाई illegal liquor including truck car seized Durg