छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में निकली 352 पदों पर नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में निकली 352 पदों पर नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.जिन युवाओं को  नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। जल संसाधन विभाग  नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है।  जल संसाधन विभाग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए Department of Water Resources में आवेदन करने का शानदार मौका होगा। भर्ती उप अभियंता पदों पर निकली है। भर्ती में कुल 352 पदों पर आवेदक का चयन किया जाएगा जिसमें शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। योग्य उम्मीदवार Department of Water Resources की आधिकारिक साइट http://www.cgwrd.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए की तारीख जल्द ही आने वाली है। अधिक जानकारी के लिए  Department of Water Resources की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है....



पद का विवरण



उप अभियंताओं



आवेदन प्रक्रिया



इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Department of Water Resources की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cgwrd.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



शैक्षणिक योग्यता



जल संसाधन विभाग में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जल संसाधन विभाग की तरफ से होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड बी.ई/बी.टेक/ पास होना आवश्यक है|



इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 18 साल से 38 साल होना जरुरी है।



इतनी होगी सैलरी



सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 20 हजार रूपए  से 18 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।



इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



पंजाब नेशनल बैंक में 3 हजार से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती




इतनी होगी सैलरी छत्तीसगढ़ 352 पदों पर नियुक्तियां छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग Salary will be this much Recruitment on 352 posts Department of Water Resources Chhattisgarh
Advertisment