उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप, अंबिकापुर और सूरजपुर में महसूस किए गए झटके

author-image
एडिट
New Update
उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप, अंबिकापुर और सूरजपुर में महसूस किए गए झटके




 



Raipur. छत्तीसगढ़ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में शुक्रवार सुबह करीब 10:28 बजे भूकंप से धरती कांप गई है। ये झटके अंबिकापुर और सुरजपुर के लोगों ने महसूस किए। वहीं गिरजापुर में 2 से 3 सेकेंड तक धरती में कंपन देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि भूंकप के डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान माल की हानि नहीं नहीं हुई है। 



भूकंप की तीव्रता रिएक्टरर स्केल पर 4.1 बताई गई



भूकंप की तीव्रता रिएक्टरर स्केल पर 4.1 बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से 22 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले के भटगांव के पास भूतल से 67 किलोमीटर अंदर रहा है। भूकंप का झटका सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित जशपुर जिलों में भी महसूस किए गए। वहीं इसका केंद्र मध्यप्रदेश का ग्वालियर बताया जा रहा है।




साल भर के अंदर 6 बार भूकंप 



आशंका जताई जा रही है कि साल भर के अंदर 6 बार भूकंप महसूस करने वाला भारत के मध्य हिस्से का यह पहला इलाका है। उत्तर छत्तीसगढ़ के हर बार भूकंप की तीव्रता 4 से 5 के बीच ही होती है। इसने उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए चिंता बढ़ा दी है। पिछले सालभर में यह उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकंप का छठवां झटका है। इसके पहले 10 अक्टूबर 2022 को शुक्रवार सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 तीव्रता  वहीं 04 अगस्त 2022 को 11.57 बजे 3.7 मेग्नीट्यूट तीव्रता, बैकुंठपुर से लगे सोनहत क्षेत्र में 29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 11 जुलाई को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Earthquake Earthquake in North Chhattisgarh Ambikapur surajpur Earthquake छत्तीसगढ़ भूकंप उत्तरी छत्तीसगढ़ में भूकंप अंबिकापुर सूरजपुर भूकंप