याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. अब से कुछ देर पहले प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS समीर बिश्नोई, कोल वाशरी संचालक सुनील अग्रवाल, कोल घोटाला मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी और सूर्यकांत के नज़दीकी रिश्तेदार लक्ष्मीकान्त तिवारी के खिलाफ रायपुर कोर्ट में चालान पेश कर दिया है।
सात हजार पन्ने का है चालान
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने चालान पेश किए जाने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में गिरफ़्तार ( न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल ) चार अभियुक्तों के खिलाफ सात हज़ार पन्ने का चालान पेश किया गया है। ईडी को कल हर सूरत में चालान पेश करने की नियमानुसार अनिवार्यता थी। 10 दिसंबर को ईडी के 60 दिन की मियाद पूरी हो रही थी। यदि 60 दिन के भीतर अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश नहीं होता तो नियमतः उन्हें ज़मानत का लाभ मिल जाता।
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में गैर छत्तीसगढ़ियों के खिलाफ अभियान चलाएगी शिवसेना, स्थानीय मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी
सौम्या चौरसिया के खिलाफ पूरक चालान पेश होगा
खबरें हैं कि इस मामले में गिरफ्तार सीएम बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ पूरक चालान पृथक से पेश होगा। कल शनिवार को सौम्या चौरसिया को अदालत में पेश किया जाएगा तो ईडी उनकी फिर रिमांड मांग सकती है।