ED ने शराब घोटाला मामले में टूटेजा, ढेबर और त्रिपाठी समेत अन्य की 121 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की, शराब घोटाला में जांच जारी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
ED ने शराब घोटाला मामले में टूटेजा, ढेबर और त्रिपाठी समेत अन्य की 121 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की, शराब घोटाला में जांच जारी






Raipur. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला जिसे ईडी ने क़रीब 2000 करोड़ का बताया है उसमें  IAS अनिल टूटेजा, मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के कार्पोरेशन के एमडी अरुण पति त्रिपाठी समेत अन्य की 119 अचल संपत्ति कुर्क की है ।ईडी ने इसकी क़ीमत क़रीब 121 करोड़ 87 लाख रुपए बताई है। अब तक इस मामले में 180 करोड़ रुपये कि जप्ती की गई है।



क्या है मामला



ईडी राज्य में आबकारी विभाग में कथित दो हज़ार करोड़ के घोटाले की जाँच कर रही है। अब तक इस मामले में उसने अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को पूछताछ के बाद जेल भेजा है जबकि अरुण पति त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन से ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी की यह कार्यवाही आयकर विभाग के परिवाद पर आधारित है। ईडी के अनुसार यह अभूतपूर्व घोटाला है और इस मामले में राज्य के ख़ज़ाने को 2000 करोड़ का नुक़सान हुआ। इस सिंडिकेट के किंगपिन अनवर ढेबर हैं जिन्होने आबकारी विभाग के टॉप टू बॉटम अधिकारियों कर्मचारियों, राज्य द्वारा संचालित 800 शराब दुकानों और डिस्टलरी से शराब लाने वाले ट्रांसपोर्टरों में हर जगह अपने लोग शामिल कर दिए थे। ईडी के अनुसार नक़ली होलोग्राम लगा कर शराब राज्य की सरकारी दुकानों से बेची गई। हर साल शराब से जो आय राज्य के खाते में दर्ज होती थी, उसमें तीस से चालीस फ़ीसदी की बढ़ोतरी होती लेकिन यह इस गोरखधंधे की वजह से राज्य के सर्वोच्च शक्तिशाली राजनैतिक ताक़त को जाता था।ईडी का कहना है कि अनवर ढेबर इस को संचालित करने वाला चेहरा थे लेकिन उनका इस घोटाले की राशि पर पूरा अधिकार नहीं था। वे कुछ प्रतिशत के हिस्सेदार थे।




— ED (@dir_ed) May 22, 2023



ईडी की कार्यवाही जारी है



ईडी की शराब घोटाला मामले में कार्यवाही जारी है।इस मामले में IAS अनिल टूटेजा को सुप्रीम कोर्ट से अस्थाई राहत है। अंतरिम ज़मानत याचिका अनवर ढेबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग के आयुक्त निरंजन दास समेत क़रीब छ याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज ED Raids in Raipur ED seized the property Anvar Dhebar A P Tripathi property seized ईडी ने जब्त की संपत्ति अनवर ढेबर एपी त्रिपाठी की संपत्ति जब्त रायपुर में ईडी के छापे