भिलाई MLA देवेंद्र यादव कल ED के सामने होंगे पेश, बोले- केंद्रीय एजेंसियों के जरिए जानबूझकर कांग्रेसियों को परेशान कर रही सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई MLA देवेंद्र यादव कल ED के सामने होंगे पेश, बोले- केंद्रीय एजेंसियों के जरिए जानबूझकर कांग्रेसियों को परेशान कर रही सरकार

BHILAI. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और कांग्रेसियों के बीच तकरार जारी है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर पिछले दिनों छापे के बाद से वे भी ईडी के रडार पर हैं। हाल ही में उन्हें एक मार्च को समन जारी कर ईडी के दफ्तर में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तब उनके अनुरोध पर अब उन्हें सात मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। इस बीच मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमें जानबूझकर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि वे ईडी के साथ सहयोग के लिए तो तैयार हैं, लेकिन यदि वह राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए काम करेगा तो इसका खुलकर विरोध करेंगे



कांग्रेस और ईडी के बीच तकरार



बता दें कि पिछले दिनों ईडी के अफसरों ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों के कांग्रेस नेताओं के घरों में छापा मारा था। इसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल थे। तब भी आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले खलल डालने के लिए केंद्र सरकार ने सुनियोजित तरीके से ईडी का इस्तेमाल किया है। अब जब कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है और अधिवेशन भी समाप्त हो गया है तब भी कांग्रेस और ईडी के बीच तकरार जारी है।



ये भी पढ़ें...






विधायक यादव के अनुरोध को ईडी ने माना, अब 7 मार्च को पेश होंगे



20 फरवरी 2023 को ईडी की ओर से ईडी की ओर से देवेंद्र यादव को समन जारी कर एक मार्च को उपस्थित होने के लिए कहा गया था। लेकिन, इस बीच देवेंद्र ने उक्त तिथि पर उपस्थिति में असमर्थता जताई थी। ऐसे में ईडी की ओर से अब सात मार्च को सुबह साढ़े 11 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस बीच विधायक देवेंद्र का बयान भी आ गया है, जिसमें उन्होंने ईडी और इसकी आड़ में केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।



विधायक देवेंद्र यादव ने ये कहा



पत्रकारों से चर्चा करते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर ईडी के माध्यम से परेशान कर रही है। हम समन से डरते नहीं हैं। हमें संवैधानिक संस्था और लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है। हम संवैधानिक संस्था को सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन, यदि वह किसी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए हो तो खुलकर विरोध करेंगे। उन्हें जो भी जानकारी चाहिए हम बराबर सहयोग करेंगे। लेकिन, कोई डराने की कोशिश करेगा, बदनाम करने के लिए की गैरकानूनी तरीके से फंसाने की कोशिश करेगा तो चुप नहीं बैठेंगे।



असहयोग का लगाया आरोप



विधायक देवेंद्र ने ये भी कहा कि ईडी के अफसरों ने उनका फोन मांगा तो मैंने दे दिया। वे अब भी उसे रखे हुए हैं, लेकिन हम जनता के लिए काम करने वाले हैं। कम से कम उसमें दर्ज कॉन्टेक्ट्स तो दे दें। मैंने उसकी मांग की और एक व्यक्ति भी भेजा, लेकिन उन्होंने नंबर तक निकालकर नहीं दिया। यदि इसी तरह ईडी प्रताड़ित करेगी तो इससे जनता का ही नुकसान है, क्योंकि हम जनता के लिए काम करते हैं और ऐसे ही परेशान करते रहे तो हम भी जनता का नुकसान नहीं होने देंगे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज ED raid in Chhattisgarh Bhilai MLA Devendra Yadav ED raid Chhattisgarh MLA Devendra Yadav ED raid Congress MLA Yadav छत्तीसगढ़ में ईडी छापा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ईडी छापा छग एमएलए देवेंद्र यादव ईडी छापा कांग्रेस एमएलए यादव