याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raigarh. रात डेढ़ बजे के लगभग ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले से वापस लौट गई है। ईडी की टीम ने कलेक्टर रानू साहू का बंगला और कलेक्टर कैंप ऑफिस सील कर दिया था। चिकित्सा की वजह से बाहर गईं कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी और ईडी के डायरेक्टर को मेल कर सूचित किया था कि, टीम आ जाए वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी। कल देर शाम ED की टीम उनके बंगले पर पहुंच गई थी।
सामान्य पूछताछ और सर्च की अपुष्ट खबरें
ईडी की ओर से इस मामले में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन खबरें हैं कि, ईडी की टीम ने सर्च की प्रक्रिया पूरी की और कलेक्टर रानू साहू से इस बाबत दरयाफ़्त की है कि, वे अवकाश लेकर गईं थीं या नहीं। ईडी की टीम ने उनके स्वास्थ्य संबंधी उपचार के अभिलेखों की भी जानकारी ली है।
रायगढ खनिज शाखा से भी लौटी टीम
कलेक्ट्रेट खनिज शाखा में जो ED की टीम थी, उसके भी लौटने की खबरें हैं। रायगढ कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में तीन दिनों तक ED की टीम मौजूद थी।
यह भी खबरें पढ़े