रायगढ़ में रात डेढ़ बजे कलेक्टर रानू साहू के बंगले से लौटी ED की टीम, कलेक्ट्रेट खनिज शाखा से भी वापस हुई

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रायगढ़ में रात डेढ़ बजे कलेक्टर रानू साहू के बंगले से लौटी ED की टीम, कलेक्ट्रेट खनिज शाखा से भी वापस हुई

याज्ञवल्क्य  मिश्रा, Raigarh. रात डेढ़ बजे के लगभग ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले से वापस लौट गई है। ईडी की टीम ने कलेक्टर रानू साहू का बंगला और कलेक्टर कैंप ऑफिस सील कर दिया था। चिकित्सा की वजह से बाहर गईं कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी और ईडी के डायरेक्टर को मेल कर सूचित किया था कि, टीम आ जाए वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी। कल देर शाम ED की टीम उनके बंगले पर पहुंच गई थी।



सामान्य पूछताछ और सर्च की अपुष्ट खबरें 



ईडी की ओर से इस मामले में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन खबरें हैं कि, ईडी की टीम ने सर्च की प्रक्रिया पूरी की और कलेक्टर रानू साहू से इस बाबत दरयाफ़्त की है कि, वे अवकाश लेकर गईं थीं या नहीं। ईडी की टीम ने उनके स्वास्थ्य संबंधी उपचार के अभिलेखों की भी जानकारी ली है।



रायगढ खनिज शाखा से भी लौटी टीम 



कलेक्ट्रेट खनिज शाखा में जो ED की टीम थी, उसके भी लौटने की खबरें हैं। रायगढ कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में तीन दिनों तक ED की टीम मौजूद थी।



यह भी खबरें पढ़े



जानिए कैसे CBI से भी ताकतवर बनी ED, क्यों अब उसके नाम से भी खौफ खाने लगे हैं बड़े-बड़े नेता, अफसर और कारोबारी



ED का 12 पन्ने के रिमांड पत्र- 25 रुपए टन मामले का किंगपिन सूर्यकांत तिवारी, कैसे होती थी 25 रुपए की वसूली यह भी बताया


छग में ईडी की कार्रवाई जारी team also returned from Raigad Collectorate Mineral Branch team returned from Collector Ranu Sahu bungalow ED action continues in Chhag Chhatisgarh news रायगढ़ कलेक्ट्रेट खनिज शाखा से भी लौटी टीम कलेक्टर रानू साहू के बंगले से लौटी टीम