छग में जनता कांग्रेस की चुनावी तैयारी शुरू,  90 विधानसभा क्षेत्रों में जन अदालत लगाई जाएगी, मार्च में निकालेगी जन अधिकार यात्रा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छग में जनता कांग्रेस की चुनावी तैयारी शुरू,  90 विधानसभा क्षेत्रों में जन अदालत लगाई जाएगी, मार्च में निकालेगी जन अधिकार यात्रा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी साल में जोगी कांग्रेस इस साल मार्च में जनता से जुड़ने के लिए जन अधिकार यात्रा निकालेगी। इसका निर्णय 13 फरवरी, सोमवार को पार्टी ने रायपुर में बैठक के बाद लिया। बैठक में यह फैसला भी किया गया कि यात्रा के साथ ही सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में जन अदालत लगाएगी। इसमें राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा और कांग्रेस को सत्ता में नहीं रहने की सजा सुनाएंगे। 



जेसीसीजे की प्रदेश कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक



जानकारी के अनुसार रायपुर के सिविल लाइन स्थित सागौन बंगले में जेसीसीजे की प्रदेश कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में संकल्प लिया गया कि 2023-2024 के चुनाव में हर हाल में जोगीजी के अधूरे सपने को पूरा कर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे। रायपुर में हुए इस तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं। इस बैठक में पहला प्रस्ताव-जन अधिकार यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन के कारण यात्रा के अगले चरण में प्रदेश के अन्य जिलों में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मार्च माह के मध्य से आरंभ हो सकती है। दूसरा प्रस्ताव-छत्तीसगढ़ में दोनों राष्ट्रीय दलों के विरुद्ध एक मजबूत विकल्प देने, समान विचारधारा वाले अन्य दलों से बातचीत करने और गठबंधन की संभावनाओं पर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी को अधिकृत किया जाता है।



ये भी पढ़ें...






विधानसभा स्तरीय समस्याओं की सूची होगी तैयार 



इसके साथ ही बैठक में तीसरा प्रस्ताव-पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, प्रत्येक विधानसभा में लोगों के बीच जाकर विधानसभा स्तरीय समस्याओं की सूची तैयार करेंगे। इसे कांग्रेस सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र यानी चार्जशीट का रूप दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में विशाल जन अदालत लगाकर, चार्जशीट दाखिल की जाएगी और कांग्रेस सरकार को इस बार सत्ता नहीं सजा देने (वोट न देने) का फैसला पारित किया जाएगा। इस बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, ऋचा जोगी, महामंत्री महेश देवांगन, वरिष्ठ नेता सूर्यकांत तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।


MP News एमपी न्यूज Janata Congress election preparation started Jan Adalat Jan Adhikar Yatra जनता कांग्रेस चुनावी तैयारी शुरू जन अदालत जन अधिकार यात्रा