शर्मनाक! नशेड़ी बेटे ने माँ की अस्मत लूटी, गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
शर्मनाक! नशेड़ी बेटे ने माँ की अस्मत लूटी, गिरफ्तार


Raipur,23 अप्रैल 2022। राजधानी से क़रीब तीस किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल से आई एक खबर ने स्तब्ध कर दिया है।राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के थाना में रिपोर्ट दर्ज है कि नशे में धुत्त बेटे ने माँ से दुष्कर्म किया है। थाने में दर्ज एफ़आइआर के मुताबिक़ घटना कल शाम क़रीब आठ बजे की है जबकि विधवा माँ घर में अकेली थी और नशे में धुत्त बेटा घर आया और दुष्कर्म कर गया। जिस वक्त स्तब्ध करने वाली घटना हुई महिला की दो अन्य बेटियाँ पड़ोसी के यहाँ जन्मदिन कार्यक्रम में गई थीं।




   पुलिस ने आरोपी पुत्र राजू को गिरफ्तार कर लिया है, और उसे जेल भेजे जाने की कार्यवाही चल रही है। राजधानी कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने द सूत्र से कहा




“हर अपराध के दोषी को सजा मिले इसके लिए हम तत्पर हैं, पर यह घटना सामाजिक मूल्यों को झकझोरने वाली है, इसके लिए विशेष रुप से ध्यान देंगे कि आरोपी को सजा सुनिश्चित हो”








 


एसपी प्रशांत अग्रवाल embarrassing माँ prashant agrawal SP छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार रायपुर बेटा रेप arrested rape Raipur