कोरिया में तालाब निर्माण के 20 लाख रुपए का गबन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, जिपं अफसर और बैंककर्मी सहित 9 पर FIR

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कोरिया में तालाब निर्माण के 20 लाख रुपए का गबन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, जिपं अफसर और बैंककर्मी सहित 9 पर FIR

BAIKUNTHPUR. कोरिया जिले में तालाब निर्माण के लिए मिले 20 लाख रुपए में अनियमि​तता कर गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में मिलीभगत करने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत जिला पंचायत के अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक और बैंककर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं एफआईआर होते ही सभी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।



राष्ट्रीय बागवानी मिशन में तालाब निर्माण का मामला 



दरअसल, पूरा मामला राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत हितग्राही के तालाब निर्माण से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अचल राजवाड़े, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक विनय त्रिपाठी, उद्यानिकी विभाग के सहायक विस्तार अधिकारी अभय गुप्ता, जिला पंचायत के तकनीकी सहायक मनहरण सिंह और सत्यप्रकाश साहू व बैंककर्मी एक्सिस बैंक शांति राजवाड़े निवासी चरचा, संदीप कुमार गुप्ता, विशाल कुमार त्रिपाठी विनायक ट्रेडर्स एंड सप्लायर फर्म व उसके संचालक के खिलाफ एफआईआर हुई है।



यह खबर भी पढ़ें






सीईओ की जांच में पूरे मामले का पता चला



पूरे मामले की बात करें तो योजना के तहत सोनहत निवासी आनंदी की जमीन पर सामुदायिक तालाब निर्माण स्वीकृत हुआ था। इसके लिए कुल 20 लाख रुपए मिले। इसमें वित्तीय अनियमितता और हितग्राही को प्राप्त राशि में धोखाधड़ी कर लाखों रुपये आनंदी से हड़प लिए गए। तब उसने कलेक्टर से शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जांच करने की बात कही। सीईओ की ओर से कराई जांच में पूरे मामले का पता चला।



मामले में एससी/एसटी एक्ट की धारा भी लगाई



इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 472, 474, 409, 120 (बी) भादवि व 01/2023 ईआईटीटी 66 (घ) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम एवं 3 (2) (5) 3 (2) (5क) के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


CG News सीजी न्यूज Bankruptcy of pond amount in Korea embezzlement of 20 lakhs FIR on BJYM District President Zip Officer 9 कोरिया में तालाब राशि की बंदरबांट 20 लाख का गबन भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिपं अफसर 9 पर FIR