बीजापुर के जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, विस्फोट भी बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर के जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, विस्फोट भी बरामद

BIJAPUR. धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर से बड़ी खबर मिली है। दरअसल, जिले के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मिरतुर थाना के घने जंगल के गांव तिमेनार और पोरोवाडा के बीहड़ में हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। इसके बाद पूरे इलाके में जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है। करीब एक घंटे तक चले इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।



नक्सली की शिनाख्त नहीं हुई



पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की इन स्थानों पर मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और एसटीएफ टीम ने घेराबंदी की। करीब एक घंटे से ज्यादा चले इस मुठभेड़ में जवानों की संयुक्त कार्रवाई से सफलता मिली है। आज सुबह 10 हुई इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सर्चिंग में मौके से हथियार, विस्फोटक और नक्सली साहित्य सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना मिरतुर थाना क्षेत्र के तिमेनार के जंगल में हुई है। इसमें एक नक्सली मारा गया है। करीब डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ अब बंद हो गई है। घटनास्थल से नक्सली का शव बरामद कर जवान वापस लौट रहे हैं। एएसपी ने बताया कि अभी सर्चिंग चल रही है। हालांकि पुलिस पार्टी के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। 



एक नक्सली हुआ गिरफ्तार



गौरतलब है कि नारायणपुर में कुकराझोर पुलिस ने एक दिन पहले नक्सली जगदीश मरकाम निवासी हिकपाड़ को गिरफ्तार किया है। नक्सली निर्माण कार्यों में लगे मिक्सर मशीन को आग हवाले करने, पुलिस की मुखबिरी के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल रहा है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। नक्सली जगदीश मरकाम पर तीन दिसंबर 2020 को कुकड़ाझोर से करेलघाटी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन और एक अन्य मशीनों में आग लगाने का आरोप है।


CG News सीजी न्यूज Maoist killed in Bijapur encounter between police and Maoists in Chhattisgarh बीजापुर में नक्सली मारा गया छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
Advertisment