कांकेर में सर्चिंग फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4-5 नक्सलियों के घायल होने की खबर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में सर्चिंग फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4-5 नक्सलियों के घायल होने की खबर

KANKER. कांकेर में रविवार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। बीएसएफ और जिला पुलिस के जवान आज सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ छोटे बेठिया क्षेत्र के आल्दंड के जंगलों में हुई। इस मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने की है। फिलहाल घटनास्थल से फोर्स अभी नहीं लौटी है।



मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन तेज



जानकारी के मुताबिक जवान सुबह गश्त पर निकले थे। इस दौरान आल्दंड के जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में नक्सली वहां से भाग गए, लेकिन 3 घंटे बाद फिर करीब 10 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त फोर्स भी भेजी गई है। कई अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सर्चिंग पार्टी अभी लौटी नहीं है। उनके आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। अभी जवानों से संपर्क भी किया जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



जांजगीर-चांपा में ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक ने नौकरी लगवाने के नाम पर ऐंठे थे 16 लाख तो दूसरे ने किया था बैंक फ्रॉड



28 जनवरी को भी नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़



कांकेर में करीब 2 हफ्ते पहले 28 जनवरी को भी आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। करीब 40 मिनट चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का भी दावा किया गया। सर्चिंग के दौरान जवानों ने वहां से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी। इससे पहले गश्त पर निकले जवानों ने आमाबेड़ा मंडानार के जंगलों में 10 लाख के 2 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से वॉकी-टॉकी और टिफिन बम सहित बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री भी बरामद हुई थी।


CG News Encounter in Kanker Naxalite encounter in Kanker search team and Naxalites encounter कांकेर में एनकाउंटर कांकेर में नक्सली मुठभेड़ सर्चिंग टीम और नक्सलियों की मुठभेड़