बीजापुर में मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में महिला नक्‍सली ढेर, हथियार भी बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में महिला नक्‍सली ढेर, हथियार भी बरामद

BIJAPUR. बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक फैलाने की कोशिश की, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर मिली है। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरचोली और तोड़का के बीच के जंगलों में आज सुबह (21 मार्च) डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्‍सली ढेर हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही है, जहां से हथियार और नक्सली सामान के साथ शव भी बरामद हुआ है।



सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग



जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में नक्‍सलियों की कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश सहित कई नक्‍सलियों के मौजूदगी की जानकारी मिली। मुखबिर से मिली इस सूचना के बाद सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई। इस दौरान जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को देखते ही नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद जंगल की आड़ में नक्सली वहां से भाग गए। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग तेज कर दी गई।  इस घटना के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि कोरचोली के जंगल में आज सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जवान अभी तक घटनास्थल से लौटे नहीं है। मुठभेड़ के आसपास जवान सर्चिंग कर रहे है। 



ये खबर भी पढ़िए...






पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले



इसी महीने भोपालपटनम ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव पोषणपल्ली में नक्सलियों ने दोपहर में 2-3 बजे के करीब एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भोपालपटनम ब्लॉक के अतिसंवेदनशील पोषणपल्ली से नुगुर तक 8 किलोमीटर की मिट्टी मुरुम का काम गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था। इस सड़क पर निर्माण का काम चल रहा था। तभी दोपहर के तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच कुछ हथियार बंद नक्सली कार्य स्थल में आ धमके और काम बंद करने को कहा था।


छत्तीसगढ़ में नक्सली Naxalites in Chhattisgarh encounter with Naxalites STF-DRG operation female Naxalites killed in encounter Naxalites in conspiracy to spread terror नक्सलियों से मुठभेड़ एसटीएफ-डीआरजी का ऑपरेशन मुठभेड़ में महिला नक्‍सली ढेर आतंक फैलाने की साजिश में नक्सली