/sootr/media/post_banners/38850b03a9cf80c6580a2f10db6585d93c03a9db6a1baa076d6fe6062b304437.jpeg)
KONDAGAON. नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए विवाद के बाद अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस-बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच, आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। लखमा ने कोंडागांव जिले के खुटपदर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में यानी 4 साल में एक भी आदिवासी ईसाई नहीं बना है। बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में जमकर धर्मांतरण हुआ है।
आदिवासियों भाइयों के बीच विवाद करवा रहे हैं भाजपाई
मंत्री लखमा ने कहा कि बस्तर की 12 विधानसभा सीटों और लोकसभा में बीजेपी सीट नहीं है। इसी कारण से बीजेपी के नेता आदमी से आदमी को लड़वा रहे हैं। आदिवासियों भाइयों के बीच आपस में विवाद करवा रहे हैं। उन्होंने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर आरोप लगाते कहा कि जब वह भाजपा की सरकार में मंत्री थे, तो उस वक्त धर्मांतरण सबसे ज्यादा हुआ है। कवासी लखमा ने नारायणपुर की घटना का उल्लेख करते कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक भी आदिवासी ईसाई नहीं बना है। भाजपा सरकार के शासनकाल में चर्च बने हैं, हमारी सरकार देवगुड़ी बना रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
भाजपा नाथूराम गोड़से की पार्टी है: लखमा
लखमा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नाथूराम गोड़से की पार्टी है, भाजपा के केदार कश्यप और आरएसएस आदिवासियों को लड़ाने का काम करवा रहा हैं। नारायणपुर में बीजेपी ने भाई-भाई को लड़वाया है और पुलिस प्रशासन पर हमला करवाया है। अब हमला करने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, जबरन धर्म-परिवर्तन करने वालों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। आदिवासी समाज के लोगों से अपील की कि ईसाई समाज में शामिल न होकर देवगुड़ी और मातागुड़ी में जाकर पूजा करें, जिससे आदिवासी समाज की संस्कृति और वेशभूषा कायम रहें।
प्रदेश सरकार कर रही सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास
क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्धता के साथ पहल कर रही है। वहीं राज्य के हर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर खुटपदर में दो किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए जल्द पहल किए जाने आश्वस्त किया।