BALOD. बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों को निकालने में घंटों लग गए। इसके बाद सड़क पर जाम भी लग गया। जानकारी के अनुसार रायपुर से एक पारिवारिक कार्य के बाद सलूजा परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। इसी दौरान कच्चे माइंस का लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
कार में सवार 4 लोगों की मौत
ट्रक औैर कार की इस टक्कर में कार में सवार सलूजा की पत्नी सिमरन कौर, बेटा राजवीर सलूजा, चालक सहित एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खप्परवाड़ा में हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस कार से सलूजा परिवार घर लौट रहा था, वह राहुल ट्रेवल एजेंसी की थी। ये कार रायपुर से बालोद तक किराए पर आ रही थी। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
एक हफ्ते पहले भी यहां हुआ था हादसा
गौरतलब है कि बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर एक हफ्ते पहले भी एक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए थे।सभी को अस्पताल ले जाया गया था। वहीं कांकेर जिले के ग्राम पर्रेकोड़ो निवासी संदीप कुमार नलकसा से मंड़ई देखकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बम्हनी से अपने गांव कोपेडेरा जा रहे संतराम की मोटर साइकिल के साथ भिड़ंत हो गई। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि दो मोटरसाइकिल में 6 लोग सवार थे।