KANKER. जिले में एक पिता की हैवानियत सामने आई है, जिसने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी को पटक-पटककर मार डाला। वह इतने में ही नहीं रुका, अपनी पत्नी पर भी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है और रायपुर रेफर कर उसका उपचार किया जा रहा है.
नंदकुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था
दरअसल इस पूरे मामले को पति द्वारा पत्नी पर शक किए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम साल्हे में हुई है। यहां रहने वाला नंदकुमार बढ़ई अपनी पत्नी संगीता और दो साल की बच्ची तृषा के साथ रहता था। विवाद और इस घटना के पीछे कारण ये था कि नंदकुमार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर वह आए दिन उसकी पिटाई भी कर देता था।
बेटी को तब तक पटकता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हुई
रविवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा और एक बार फिर इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। तभी गुस्से में आए नंदकुमार ने अपनी बेटी तृषा को बिस्तर से उठा लिया और बेरहमी से उसे जमीन पर पटकने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी ने रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मासूम बेटी को तब तक पटकता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। प्रहार इतना जोरदार था कि मौके पर ही गिरकर वह बेहोश हो गई।
यह खबर भी पढ़ें
बात करते-करते हो गया विवाद
बातचीत के दौरान ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने बच्ची को अपने हाथ में उठा लिया और जोर से उसे जमीन पर पटक दिया। ये देखकर संगीता ने विरोध किया। मगर युवक नहीं माना और उसने बार-बार बच्ची को जमीन पर पटका। जिससे बच्ची की तुरंत ही मौत हो गई थी। जमीन पर खून ही खून था। इसके बाद संगीता पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। पत्नी को गालियां दी इस बीच चीख सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
महिला की हालत गंभीर
दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद युवक मौके से भाग निकला। वहीं बाद में आसपास रहने वाले लोगों ने संगीता को भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। यहां उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, भानुप्रतापपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
आरोपी के गिरफ्तार कर अभी उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके इस तरह बेरहमी से मासूम बेटी की हत्या करने के बाद से गांव में मातम पसर गया है और लोग सहम गए हैं। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है। इन सबके बीच ये भी चर्चा है कि शक ने एक पूरे परिवार को तहस-नहस कर दिया है।