धमतरी अस्पताल में पकड़ाई महिला नक्सली ने काट ली थी अपनी जीभ, सिम्स में इलाज के बाद रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल रेफर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी अस्पताल में पकड़ाई महिला नक्सली ने काट ली थी अपनी जीभ, सिम्स में इलाज के बाद रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल रेफर

BILASPUR. धमतरी में दो नक्सली साथियों के साथ अपनी आंख का इलाज कराने अस्पताल आई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की एरिया कमांडर महिला नक्सली को ​गिरफ्तार कर लिया गया था। बिलासपुर सेंट्रल जेल लाते समय उसने खुद की जीभ को काट लिया था। उसे सिम्स में भर्ती कर उसका उपचार किया गया। वहीं अब बेहतर इलाज के लिए उसे मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया है।



जवानों ने घेराबंदी कर किया था गिरफ्तार 



आपको बता दें कि महिला नक्सली 50 वर्षीय कमला बाई 20 जनवरी को धमतरी के अस्पताल आई थी। उसके साथ उसके दो साथी नक्सली भी थे। तभी सीएएफ को इसकी सूचना मिल गई। जवानों ने घेराबंदी कर कमला बाई समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। जवान सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद बिलासपुर केंद्रीय जेल दाखिल कराने के लिए यहां लेकर आ रहे थे। इस बीच रास्ते में ही कमला बाई ने अपनी ही जीभ को अपने दांतों से काट लिया था। इससे अत्यधिक खून बह गया और उसकी हालत गंभीर हो गई।



ये भी पढ़ें...






महिला नक्सली की हालत जेल में हो गई थी गंभीर



इसके बाद भी महिला समेत सभी नक्सलियों को जवान केंद्रीय जेल लेकर पहुंचे। यहां महिला नक्सली की हालत गंभीर हो गई। जवान रात में उसे लेकर सिम्स पहुंचे। डॉक्टरों ने अन्य नक्सलियों की भी रूटीन जांच की। वहीं कमला बाई को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि अन्य नक्सली न्यायिक रिमांड पर अभी सेंट्रल जेल में ही रहेंगे। आपको बता दें कि एनआईए की ओर से इनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है और उनकी ओर से ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।



चोरी छिपे अस्पताल में इलाज कराने आते हैं नक्सली 



मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। नक्सली कई डॉक्टरों के सीधे संपर्क में भी रहते हैं तो कई बार वे गुप्त रूप से भी सरकारी अस्पतालों तक पहुंचकर अपना उपचार कराकर चले जाते हैं। वहीं कभी-कभी शक के आधार पर हुई कार्रवाई में पकड़ में भी आ जाते हैं। इस तरह के कई मामले यहां हो चुके हैं।


CG News सीजी न्यूज Naxalite treatment in Chhattisgarh female Naxalite had cut off tongue referred to Raipur from Sims छत्तीसगढ़ में नक्सली का इलाज महिला नक्सली ने काट ली थी जीभ सिम्स से रायपुर रेफर