रायपुर में चावल के थोक व्यापारी से 50 लाख की लूट, 3बाईक पर थे 9 नक़ाबपोश लुटेरे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर  में चावल के थोक व्यापारी से 50 लाख की लूट, 3बाईक पर थे 9 नक़ाबपोश लुटेरे


Raipur। राजधानी के डूमरतराई इलाक़े में स्कुटी में पचास लाख रखकर घर लौट रहे व्यवसायी से तीन बाईक में सवार नौ नकाबपोशों ने डंडे से व्यापारी को घायल कर पचास लाख रुपए लूट लिए हैं,नकाबपोशों की फ़िलहाल पहचान नही हो पाई है।कप्तान प्रशांत अग्रवाल भी  मौक़े पर मौजूद हैं। इलाक़े की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज की भी जाँच कर रहा है।मारपीट और लूट की यह घटना बहुत तेज़ी से घटित हुई। आहत अनाज व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल को सम्हलने या समझने का मौका नही मिल पाया। व्यापारी को चोटें आई हैं, और उन्हे एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल थोक मंडी डूमरतराई स्थित दुकान से टैगोर नगर स्थित घर जा रहे थे, तब यह घटना घटी।




चावल व्यापारी पचास लाख masked robbers dumartarai rice trader fifty lakh capital of chhattisgarh लूट छत्तीसगढ़ रायपुर Loot Raipur