मुंगेली में अजीत जोगी की बहू ऋचा पर FIR, फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप, ईसाई कास्ट दर्ज थी, गोंड का सर्टिफिकेट बनवाया

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
मुंगेली में अजीत जोगी की बहू ऋचा पर FIR, फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप,  ईसाई कास्ट दर्ज थी, गोंड का सर्टिफिकेट बनवाया

Mungeli. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के विरुध्द मुंगेली थाने में FIR दर्ज की गई है। ऋचा जोगी के विरुद्ध आरोप है कि उन्होंने खुद को गोंड जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाया था, जो कि गलत था। राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति अनुसूचित जाति विकास ने इस संबंध में कार्रवाई के आदेश कलेक्टर को दिए थे।



क्या है मसला



ऋचा जोगी के जाति का मसला मरवाही उप चुनाव के दौरान उठा, जबकि छजका से करीब-करीब तय प्रत्याशी अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र भूपेश बघेल सरकार ने निरस्त कर दिया। उसी वक्त यह मसला सामने आया कि, ऋचा जोगी के पास गोंड जाति का प्रमाणपत्र है उसे भी निरस्त कर दिया गया। ऋचा जोगी को मुंगेली से 17 जुलाई 2020 को जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ था। जिसे 16 अक्टूबर 2020 को निरस्त कर दिया गया।



उसके बाद यह मामला उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास के पास पहुंचा और 18 जून 2021 को इस हाई पॉवर कमेटी ने भी जिला स्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट को सही मानते हुए श्रीमती ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करते हुए यह पाया कि वे गोंड जाति की नहीं, बल्कि उनके पूर्वजों के अभिलेखों में ईसाई दर्ज है। जाति की छानबीन करने वाली राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के सिफ़ारिशों के अनुरूप ऋचा जोगी के विरुद्ध अपराध थाना मुंगेली में दर्ज कराया गया है।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं



छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ने अपना गुस्सा जताने आजमाया नया पैंतरा, भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उतारेगा 100 प्रत्याशी



थाना मुंगेली में इस धारा में अपराध दर्ज



 थाना मुंगेली में श्रीमती ऋचा जोगी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 651/22 के तहत FIR दर्ज की गई है। इस FIR में सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत मामला क़ायम किया गया है।



publive-image


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज FIR on Ajit Jogi Daughter in Law Richa Amit Jogi wife Richa Richa Jogi christian or gond Caste Controversy in Chhattisgarh अजित जोगी की बहू पर केस अमित जोगी की पत्नी रिचा छत्तीसगढ़ में जाति विवाद