शिवम दुबे, RAIPUR. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। भारत ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मैच जीता। मैच के बीच में एक फैन ने बीच ग्राउंड में जाकर कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी मैच देखा। सीएम भूपेश ने भारत की जीत के बाद ट्वीट भी किया। हालांकि टिकटों और मैच के पोस्टर को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल भी उठे।
.. और हम जीत गये✌????????
भारतीय टीम की शानदार बॉलिंग और बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी ने #INDvsNZ मैच में ???????? की जीत सुनिश्चित की।
इस मैच के साथ छत्तीसगढ़ ने बहुत स्मृतियाँ एकत्रित की हैं।
हम पुनः छत्तीसगढ़ में अगले मैच की मेज़बानी की आशा करते हैं। @BCCI pic.twitter.com/0hZ3sWvCA0
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 21, 2023
रोहित शर्मा से मिलने फैन ने लगाई छलांग
A fan invaded the field and hugged Rohit Sharma.pic.twitter.com/DNL2Lh8jD9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohrr) January 21, 2023
रायपुर से रोहित शर्मा का एक बड़ा फैन निकलकर सामने आया। फैन ने चलते मैच में जालियों के ऊपर से छलांग लगाई और बीच मैदान में पहुंच गया। इसके बाद फैन दौड़ते-दौड़ते रोहित शर्मा से मिलने पहुंच गया। फैन रोहित शर्मा से बैटिंग के दौरान मिलने पहुंचा, जहां उसने रोहित शर्मा को गले लगा लिया। हालांकि फिर सुरक्षाकर्मी फैन को ग्राउंड से बाहर ले गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देखा मैच
उत्साह देखने लायक था!????
छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग पहुँचे, अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने के लिए लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
स्टेडियम उत्साहवर्धन और उत्सव के स्वरों से गूंज रहा था।
हमारी भारतीय टीम को जीत की बधाई। pic.twitter.com/KiL96itXTA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 21, 2023
भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री और नेता भी पहुंचे। भूपेश बघेल के साथ-साथ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मैच देखने पहुंचे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा भी मैच का आनंद लेने पहुंची थीं।
विवादों में रहा छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा किरदार निभाया है, लेकिन इसके साथ ही एसोसिएशन कई बार संदेह के घेरे में रहा। क्रिकेट के प्रेमियों में खासा निराशा देखने को मिली है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि रायपुर में मैच हुआ लेकिन उनके पास टिकट ही नहीं हैं। ऐसे में मैच की टिकटों की कालाबाजारी देखने को मिली है और वे 500 की टिकट 3 हजार रुपए में खरीदने पर मजबूर हुए।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने पोस्टर में लगाई गलत तस्वीर
रायपुर में कई जगहों पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने गलत पोस्टर लगाए जिसमें रोहित शर्मा के साथ केन विलियम्सन की तस्वीर लगाई गई है जबकि केन विलियमसन इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टॉम लाथम हैं।