कुलदीप शर्मा बालोद के नए कलेक्टर, राज्य सरकार ने 5 IAS और चार एसपी बदले, सात जिला पंचायत CEO की भी पदस्थापना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कुलदीप शर्मा बालोद के नए कलेक्टर, राज्य सरकार ने 5 IAS और चार एसपी बदले, सात जिला पंचायत CEO की भी पदस्थापना

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. राज्य सरकार ने पांच कलेक्टर, चार एसपी और सात जिला पंचायत CEO के ट्रांसफर किए हैं। आदेश के अनुसार कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल को प्रबंध संचालक पापुनि, बालोद कलेक्टर गौरव सिंह को संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को कलेक्टर बालोद, विनय संदेह को कलेक्टर कोरिया, रवि मित्तल को कलेक्टर जशपुर, आकाश छिकारा को CEO जिला पंचायत रायपुर, रोहित व्यास को नगर निगम आयुक्त दुर्ग, कुणाल ददावत को आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, ललितादित्य नीलम को सीईओ ज़िला पंचायत दंतेवाड़ा, विश्वदीप को CEO जिला पंचायत सरगुजा, नम्रता जैन को सीईओ जिला पंचायत कोरिया और अमित कुमार को सीईओ राजनांदगांव बनाया गया है।जबकि राजेश सिंह राणा को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार दिया गया है।





  IPS के प्रभार भी बदले गए





राज्य सरकार ने IPS के प्रभार भी बदले हैं। इनमें मिलना कुर्रे से एसपी रेल का प्रभार ले लिया गया है। अमित कांबले को एसपी गरियाबंद, आई कल्याण एलिसेला को एसपी बेमेतरा, यू उदय किरण को एसपी जीपीएम, सूरज परिहार को सेनानी 4 थी वाहिनी माना, धर्मेंद्र छवई एसपी रेल और झाड़ूराम ठाकुर को सेनानी 7 वीं वाहिनी पदस्थ किया गया है। इसके अतिरिक्त संजय ध्रुव को एडिशनल एसपी दुर्ग ( शहर ) और संजय महादेवा को एडिशनल एसपी रायगढ़ पदस्थ किया गया है। संजय ध्रुव को पहले रायगढ और संजय महादेवा को दुर्ग पदस्थ किया गया था, दोनों के आदेश संशोधित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी ट्रांसफ़र किया गया है।





— TheSootr (@TheSootr) October 3, 2022



Raipur News छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी Collector and SP transfers administrative surgery in chhattisgarh transfer of collectors in chhattisgarh रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ में कलेक्टर और एसपी बदले छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले