अंबिकापुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का गैर-जिम्मेदाराना बयान, बेमेतरा को लेकर बोले- कहां की घटना है हमको जानकारी नहीं है

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का गैर-जिम्मेदाराना बयान, बेमेतरा को लेकर बोले- कहां की घटना है हमको जानकारी नहीं है

AMBIKAPUR. बेमेतरा जिले की जिस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ में भूचाल ला दिया है, उसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा ही गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि कहां की घटना है, हमें जानकारी नहीं है। कोई बड़ी घटना हो तो बंद बुलाना चाहिए, यानी 2 समुदायों के बीच खूनी संघर्ष जिसमे एक युवक की जान चली गई, एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए वो घटना शायद एक मंत्री के लिए बड़ी घटना ही नहीं है।



खाद्य मंत्री बोले- हमें घटना की जानकारी नहीं है



खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा में बयान दिया है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सांप्रदायिक घटना को लेकर आज हिंदू संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया, जिसका सरगुजा जिले में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद करना बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है। साथ ही ये भी कहा कि जहां की घटना है, वहां बंद करना चाहिए और विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। पूरे प्रदेश को बंद कराकर लोगों सहित व्यवसायियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। खाद्य मंत्री ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो विरोध प्रदर्शन किया जाना उचित भी माना जा सकता था। खाद्य मंत्री यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कहां की घटना है इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।



ये खबर भी पढ़िए..



BJP ने छत्तीसगढ़ को बताया मिनी पाकिस्तान, ऑफिशियल हैंडल से किया पोस्ट, भड़की कांग्रेस बोली- छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान मांगों माफी



बेमेतरा का विवाद



आपको बता दें कि 2 दिन पहले यानी शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा-144 लागू है।


CG News मंत्री अमरजीत भगत का बयान Bemetara incident in Chhattisgarh statement of Minister Amarjeet Bhagat dont know about Bemetara incident छत्तीसगढ़ में बेमेतरा की घटना बेमेतरा की घटना के बारे में पता नहीं