महासमुंद में 6 हजार रुपए के लिए बेटे ने पिता को चाकू से उतारा था मौत के घाट, पिता ने पैसे देने से किया था इनकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महासमुंद में 6 हजार रुपए के लिए बेटे ने पिता को चाकू से उतारा था मौत के घाट, पिता ने पैसे देने से किया था इनकार

MAHASMUND. महासमुंद पुलिस ने एक साल पहले हुए अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही निकला जिसने सिर्फ 6 हजार रुपए के लिए अपने पिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।



11 जनवरी 2022 को मृतक ने पैसे निकाले थे



11 जनवरी 2022 को मृतक जनक राम साहू अपनी साइकिल से पैसा निकालने के लिए महासमुंद बैंक आया था। शाम हो जाने के कारण मोंगरा मे अपने भाई लखन साहू के यहां रुक गया। मृतक जनक ने वहां से अपने बेटे शंकर लाल साहू को फोन लगाकर बुलाया और दोनों पिता-पुत्र कोसरंगी आ गए।



बेटे ने 12 जनवरी को पिता से मांगे थे 6 हजार रुपए



12 जनवरी को शंकर ने पिता से जेसीबी वाले को देने के लिए 6 हजार रुपये मांगे। उसके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। उसके बाद जनक राम साहू अपनी साइकिल लेने के लिए मोंगरा निकला। आरोपी शंकर ने अपने पिता का पीछा किया और कोसरंगी के पास जनक पर चाकू से हमला कर वहां से फरार हो गया।



ये खबर भी पढ़िए..



डोंगरगढ़ में दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब की खेप, पुलिस ने 3 आरोपियों को 10 पेटी शराब के साथ दबोचा



चाकू मारने के बाद अपने पिता को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा



कुछ देर बाद आरोपी दोबारा वहां आया और अपने घायल पिता को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा। यहां चिकित्सकों ने घायल जनक को रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में जनक की मौत हो गई। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी शंकर साहू ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस आरोपी पर धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।


CG News Disclosure of murder in Mahasamund son had killed his father for not giving him money महासमुंद में हत्या का खुलासा बेटे ने की थी पिता की हत्या पैसे नहीं देने पर किया था कत्ल