/sootr/media/post_banners/9f5a8eb732db57c40c5b1d89e0c6898072f5442b4ca80ca4a1152bc0adc34028.jpeg)
GARIYABAND.गरियाबंद में उदंती के जंगल में ओडिशा से आए अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। साथ ही विभाग के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही हमलावरों ने कर्मचारियों के कपड़े फाड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक के पहुंचे तो इन लोगों ने उनकी गाड़ी पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमलावरों ने गाड़ियों के कांच फोड़ दिया है। इतना ही नहीं उप निदेशक की गाड़ी में सब्बल से छेद कर दिया। मामले में पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
ओडिशा से आए अतिक्रमणकारियों की दबंगई
7 दिन पहले वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान वन विभाग और अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ था। शुक्रवार (2 जून) को ओडिशा से आए अतिक्रमणकारियों ने जंगल पहुंचे और कब्जा करने लगे। जंगल में अतिक्रमण की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कब्जा हटाने लगे जिसके बाद कार्रवाई से भड़के अतिक्रमणकारियों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया और मारपीट की, इन लोगों को कर्मचारियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक की गाड़ी में की तोड़फोड़
विभाग के कर्मचारियों पर हमले की सूचना मिलने ही उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मौके पर पहुंचे। और धमतरी और महासमुंद से वन कर्मचारियों को घटनास्थल बुलाया गया। इसके बाद अतिक्रमणकारियों ने उपनिदेशक पर भी हमला कर दिया। भीड़ में मौजूद लोगों ने कुल्हाड़ी और हथियारों से गाड़ी के कांच तोड़े गए और सब्बल भी गाड़ी पर मारा गया।
ये भी पढ़े...
मामले में पुलिस ने 26 लोगों को हिरासत में लिया
हमले के बाद एक्शन में आई वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर 12 पुरुष और 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। उपनिदेशक ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों पर अवैध कटाई का भी आरोप है। ये सभी ओडिशा में उदंती के जंगलों से सागौन की लकड़ी काटकर बेचने का काम भी कर रहे थे। वन विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज की जाएगी।