पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दस्तावेज़ों के साथ हर आरोप खारिज किया,बोले - पंद्रह दिन बाद क्यों अदालत जाना, तत्काल जाईए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दस्तावेज़ों के साथ हर आरोप खारिज किया,बोले - पंद्रह दिन बाद क्यों अदालत जाना, तत्काल जाईए

Raipur. ईडी को कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफ़ंड घोटाले और नान मामले की जाँच को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके पुत्र पुर्व सांसद अभिषेक सिंह की संपत्ति को लेकर सीएम बघेल ने सवाल उठाते हुए उनकी भी जाँच की माँग की है। मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि, पंद्रह दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होती है तो वे न्यायालय की शरण लेंगे।आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकार वार्ता ली और मुख्यमंत्री बघेल द्वारा उठाए एक एक बिंदु पर अभिलेखों के साथ अपना पक्ष रखा और मुख्यमंत्री बघेल को चुनौती दी कि, वे पंद्रह दिन बाद अदालत क्यों जाएँगे वे तत्काल जाएँ।



चिटफ़ंड घोटाले में बोले डॉ रमन सिंह

 चिटफ़ंड घोटाला मामले में डॉ रमन सिंह ने राजनांदगाँव और चिखली में दर्ज FIR का ज़िक्र करते हुए विवेचनाकर्ता अधिकारी राजेश्वर सिंह ठाकुर और महेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट को सामने रखते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा

“चिटफ़ंड के मामले में भूपेश जी लंबी चौड़ी बातें करते हैं। मेरे पुत्र पर आधारहीन आरोप लगाए गए। छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस द्वारा चिटफ़ंड की जाँच में विवेचनाकर्ता अधिकारी ने स्पष्ट रुप से रिपोर्ट में लिखा है कि,विवेचना में अपराध में शामिल धारा 406,467,468,471,384 और 420 बी के संबंध में स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्यक्ष कार्य किया जाना अथवा कार्य लोभ घटित होना स्थापित नहीं हुआ है। धारा 10 निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2000 (3) (4) (6) प्राईज चिट्स मनी सर्कुलेशन स्कीम्स के अधीन निवेशकों की निवेश राशि के भुगतान में व्यक्तिगत तथा लुभावनी स्कीम के माध्यम से निर्देश प्राप्त करने अथवा स्वयं के लिए इस निवेश के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त करने में स्टार प्रचारकों की संलिप्तता स्थापित नहीं हुई।

 डॉ रमन सिंह ने कहा आप इसकी जाँच के लिए ईडी को पत्र लिख रहे हैं आपका तो मुख्य आधार ही धराशायी हो गया है।





नान और संपत्ति मसले पर बोले डॉ रमन सिंह



 नान मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सवाल किया है कि, 2019 में नान मामले में मुख्यमंत्री बघेल जी ने SIT बनाई थी, चार बरस हो गए हैं, उसकी रिपोर्ट का आज तक पता नहीं चला है। संपत्ति मसले पर डॉ रमन सिंह ने कहा

“मेरे चुनाव में दिये शपथ पत्र के आधार पर मेरी संपत्ति की जाँच की माँग संबंधी याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है. जिसमें मेरे द्वारा अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है एवं उस याचिका में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भी अपना जवाब प्रस्तुत किए गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से शपथ पत्र पर बताया गया है कि है कि 2003 से 2018 तक मेरे सभी इलेक्शन एफिडेविट की जाँच की जा चुकी है एवं कोई भी गड़बड़ी मेरे आय और संपत्ति के संबंध में नहीं पाई गई है। आप न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए कोर्ट में सबकी सच्चाई सामने आ जायेगी।”



नान मसले पर सिंहदेव और बघेल का लिखा 12 जुलाई 2017 का पत्र भी लाए सामने

  पत्रकार वार्ता में डॉ रमन सिंह 12 जुलाई 2017 का वह पत्र सार्वजनिक किया जो कि तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव और तत्कालीन पीसीसी चीफ़ भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नान घोटाला पर कार्यवाही के लिए लिखा था।पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा

“इस पत्र में प्रदेश कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता और महत्वपूर्ण पद पर बैठे हुए पदाधिकारियों जिसमें आज एक प्रदेश का मुख्यमंत्री है और दूसरा कैबिनेट मंत्री है इन दोनों ने लिखा था कि नान मामले के मुख्य आरोपी आईएएस अनिल टुटेजा और आईएएस आलोक शुक्ला के खिलाफ ईडी द्वारा FIR कर तुरंत गिरफ्तारी हो तो आज इन दोनों अधिकारियों को बचाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में बड़े-बड़े वकीलों की फौज क्यों खड़ी की जा रही है।इस पत्र में जिस आईएएस आलोक शुक्ला को 2017 में भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव नान मामले का मुख्य आरोपी मानकर देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे थे। उस अधिकारी को संविदा पर नियुक्ति देकर पहले छत्तीसगढ़ शासन का महत्वपूर्ण पद क्यों सौंपा गया,आज भूपेश बघेल को यह जवाब देना होगा कि इन दोनों अधिकारियों को भूपेश सरकार ने शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर संरक्षण क्यों दिया है ?2017 तक जो अधिकारी इन्हें नान के मुख्य आरोपी लगते थे आज उनका नाम भी नहीं लेते हैं।आखिर ऐसी क्या सांठ-गांठ है। क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए ?”


ईडी Chhattisgarh सीएम बघेल ने लिखा प्रवर्तन निदेशालय को पत्र चिटफंड घाेटाला और नान मामले की जांच की मांग डॉ रमन सिंह की संपत्ति की भी जांच की मांग पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हर आरोप खारिज किया अभिलेखाें के साथ रखी बात