पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से मांगा इस्तीफा; बोले- ये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं कांग्रेस सुरक्षा कानून

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से मांगा इस्तीफा; बोले- ये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं कांग्रेस सुरक्षा कानून

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

 

 



मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया- अरुण साव



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये अधिसूचना के तहत प्रदेश में तानाशाही करना चाहते हैं। ये अधिसूचना राज्य को आपातकाल में झोंक कर तानाशाही पूर्वक शासन चलाने की मानसिकता से लाया गया है। बीजेपी इस अधिसूचना का पुरजोर विरोध करेगी।



ये खबर भी पढ़िए...







ये कांग्रेस सुरक्षा कानून- रमन सिंह 



वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं कांग्रेस सुरक्षा कानून है। जो सरकार विधानसभा के कानून व्यवस्था को बेहतर बताती थी। अब ऐसी कौन सी स्थिति है, जो रासुका लगाया जा रहा है। अगर भूपेश बघेल से कुर्सी नहीं संभल रही है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से चर्चा की और एक धर्म विशेष को बचाने के लिए यह कानून लाया गया है। 



बीजेपी ने सरकार से पूछे सवाल



छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश सरकार से रासुका लागू करने को लेकर सवाल पूछा है। बीजेपी ने कहा है कि ऐसी कौन सी स्थिति में नहीं कि प्रदेश में रासुका लगानी पड़ी? 1 जनवरी से प्रदेश में रासुका लगाई गई और 12 जनवरी को इसे सामने लाया गया, इसका क्या कारण है? इस फैसले को 12 दिन क्यों छुपाया गया? इस काले कानून को सरकार तुरंत वापस लें।


रमन ने भूपेश से मांगा इस्तीफा रमन ने भूपेश पर साधा निशाना सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel Raman demands resignation from Bhupesh Raman targets Bhupesh छत्तीसगढ़ न्यूज पूर्व सीएम रमन सिंह former CM Raman Singh Chhattisgarh News
Advertisment