/sootr/media/post_banners/7e5377e182df5ab18ea0caa700ce7af40ad85e879f99c0b7560a59109d417ff3.jpeg)
PENDRA. संन्यास की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार को यहां पहुंची। हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने 30 साल पहले संन्यास ली थी और तकनीकी कारणों से मेरा नाम उमाश्री भारती हो गया था। मैं आखिरी समय तक राजनीति से प्यार करती रहूंगी और राजनीति को मैं सेवा का अच्छा साधन मानती हूं। सत्ता की राजनीति भी अच्छी होती है। उन्होंने राजनीति से ब्रेक लेने के बाद की प्लानिंग के बारे में कहा कि जैसा पार्टी निर्देश देगी वही करूंगी। फिलहाल कोविड के बाद के प्रभावों से राहत लेने के लिए यहां हूं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को हीरा बताए जाने की बात को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य के रूप में हीरा खो दिया और हम विधानसभा चुनाव 2018 में हारे थे तो ज्योतिरादित्य के कारण ही हारे थे। इसके बाद में हमारी सरकार भी उन्ही के कारण बनी है। इसलिए मैंने उनको हीरा कहा था। हालांकि शिवराज सिंह अपनी जगह हैं। उमा भारती ने कहा कि अब मुझे नहीं लगता कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 15 से 20 सीट से ज्यादा जीत पाएगी, पर हम कांग्रेस को नीची नजर से नहीं देखते, उनका अपमान उपहास नहीं करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ेंः आदिवासियों के बाद ओबीसी ने भरी हुंकार, 27 फीसदी आरक्षण और पेसा कानून में शामिल करने को लेकर आंदोलन का किया ऐलान
अमरकंटक बहुत प्रिय
चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति में खुद को पाती हूं और मैं एकमात्र नेता हूं जो दो राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ी और दोनों राज्यों से सीएम की दावेदार रही। उन्होंने मोदी को जीवंतशक्ति बतलाते हुए कहा कि ऐसा दुर्लभ व्यक्ति मैंने जीवन में नहीं देखा, जिनको सामर्थ्य और बुद्धि परमात्मा ने दी है और मैं मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं। उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री रही तब ही 2003 में अमरकंटक में शराब और मांसाहार प्रतिबंधित कर दिया था और इसलिए अमरकंटक में मुझे बहुत अच्छा लगता है।
लवजिहाद पर सतर्कता जरूरी
वहीं, उन्होंने नदियों के उत्थान को लेकर अपने प्रयासों को बतलाते हुए कहा कि नदियों में पानी के बंद श्रोतों को खोला जाए। ऐसा उपयोग हो कि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी की मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर कहा कि मैं राहुल गांधी की हंसी नहीं उड़ा सकती, लोकतंत्र में हरेक को अपने कार्यक्रम का अधिकार है। मैं उसकी निंदा नहीं कर सकतीं। लवजिहाद को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सतर्कता जरूरी है। यूपी और एमपी में इसको लेकर बनाये गये कानून का ठीक से पालन हो रहा है। पर सशक्त तरीके से कानून का पालन कराना होगा।
योगी मॉडल बेहतर
उन्होंने योगी के कठोर राजदंड को मॉडल बतलाते हुए कहा कि सब राज्यों की अपनी कमियां है, जो उस कमी को दूर करना होगा तभी मॉडल बन सकता है। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपना पिण्ड बड़ा करना पड़ेगा। जो मूल पिंड होता है उसमें हवा भरने की क्षमता के बाद हवा भरने के बाद वह फूट जाएगा। आप पार्टी छोटे राज्यों तक तो ठीक है अभी वो बड़े स्तर पर अपना स्थान नहीं बना सकती। इसके लिए उनको त्याग तपस्या करना पड़ेगा। हड़बड़ी से बचना पड़ेगा। उमा भारती आप अपने सामाजिक जीवन से सन्यास के दौरान गौरेला पहुंची और यहां मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुईं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us