बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा-मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपने आपको मोहताज पाते हैं, दिन गिन रहे हैं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार पर बोला हमला, कहा-मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपने आपको मोहताज पाते हैं, दिन गिन रहे हैं

BILASPUR. बिलासपुर से 4 बार के विधायक और 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सीनियर मंत्री रहे अमर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्व मंत्री ने कहा अमर अग्रवाल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्य भी अपने आप को मोहताज पाते हैं और किसी तरह से दिन गिन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम हाउस के सुपर कैबिनेट माने जाने वाले ब्यूरोक्रेट्स सत्ता संरक्षण में भ्रष्टाचार की हदें तोड़ चुके हैं।



'छत्तीसगढ़ के हालात राष्ट्रीय शर्म की बात'



अमर अग्रवाल ने कहा कि 5 सालों में छत्तीसगढ़ के हालात राष्ट्रीय शर्म की बात है। कांग्रेस के नेता विदेश में जाते हैं और भारत विरोधी एजेंडा सीखकर आते हैं। आप उनसे सीखते हैं तो देश की संघीय व्यवस्था और संविधानिक पदों पर बैठे प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हैं। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सुस्त पड़े हैं। विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में विकास के कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इसके अलावा भूमाफिया रेत माफिया और अवैध नशे के व्यापार करने वाले माफिया बिलासपुर में अपना राज चला रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर से भुवनेश्वर-लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 24 अप्रैल से होगी बंद, खर्च नहीं निकल रहा इसलिए फ्लाइट बदं करने का लिया फैसला



'विकाय की योजनाएं नहीं'



अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में 70 तालाब थे। छोटे बड़े तालाबों से आम जनमानस की मूलभूत जरूरतों की आपूर्ति बावड़ी और तालाब के स्रोतों से होती रही। जिससे बिलासपुर का भूमिगत जल स्तर हमेशा बढ़िया रहा, लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से आज बिलासपुर का जल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। इतना ही नहीं अमृत मिशन का कार्य हो या सड़क नाली निर्माण का कार्य बिलासपुर में किसी भी प्रकार की विकास की योजना क्रियान्वित होती नजर नहीं आ रही है। स्मार्ट सिटी पैसे को सड़क नाली तलाब सौंद्रीयकरण के काम में लगा रही है।


CG News Amar Agarwal former minister in Bilaspur targeted Congress government cabinet member Mohtaj बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा मंत्रिमंडल के सदस्य मोहताज
Advertisment