RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान आया है। सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि टीएस बाबा अपने एक विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब शराबबंदी को लेकर उनका ये बयान छत्तीसगढ़ के विकास को रोकने वाला है। सत्ता के संघर्ष को तेज करने वाला बयान है। कांग्रेस सरकार अंतर्कलह और विभिन्न समाजों का विरोध झेल रही है।
हर पहलुओं पर हमारी सरकार विचार कर रही है: मरकाम
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शराबबंदी वाले बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि बिहार और गुजरात से सीखना चाहिए, वहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई हैं। गुजरात में शराब से मौत हुई उस पर बृजमोहन अग्रवाल क्या कहेंगे? मोहन मरकाम ने कहा कि हर पहलुओं पर हमारी सरकार विचार कर रही है। समाज में बुराइयां है उसे कैसे दूर करे इसके लिए जागरूक कर रही है। नशा मुक्ति केंद्र खोले जा रहे हैं, नशा से कैसे छुटकारा मिले इसके लिए काम किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें
बृजमोहन अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं: शुक्ला
इधर... कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने भी बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल अपना फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं। भाजपा में जो कलह दिख रही है। उसी के चलते बृजमोहन अग्रवाल इस तरह का बयान दे रहे हैं। कांग्रेस में सभी नेता एक हैं, पहले से और ज्यादा ताकत के साथ चुनाव लडेंगे।
सिंहदेव ने ये कहा था
बता दें कि बीते दिन ही सूरजपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि अवैध शराब की शिकायतें उन तक मिलती रहती हैं, जो कि सही नहीं है। वहीं भाजपा के शराबबंदी पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा था कुछ कंडीशन के साथ कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा जरूर किया था, लेकिन व्यवहारिक रूप से इसे लागू कर पाना कठिन लग रहा है।