बीजापुर में सर्चिंग के दौरान विस्‍फोटक के साथ चार नक्‍सली गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में सर्चिंग के दौरान विस्‍फोटक के साथ चार नक्‍सली गिरफ्तार

BIJAPUR. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है। इस बीच, बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर थाना बासागुड़ा से डीआरजी, थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बलम नेण्ड्रा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने बलम नेण्ड्रा के जंगलों से जीडी नाला के पास विस्फोटक सहित दो संदिग्ध को पकड़ा है। पूछताछ पर संदिग्ध ने अपना नाम कारम लच्छू उर्फ नेती उर्फ सुबन्न बलम नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा एवं बंजामी हुंगा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा बताया है। तलाशी में इनके पास रखे थैले से 8 नग जिलेटिन, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बरामद किया गया। विस्फोटक के अवैध परिवहन के संबंध कोई पर्याप्त आधार प्रस्तुत नहीं किए थाना आवापल्ली से डीआरजी, थाना एवं केरपिु 229 का संयुक्त बल कमरगुड़ा, पुन्नूर, नेण्ड्रा गुटटूम की ओर निकली थी।



नक्सल विरोधी अभियान तेज



पुलिस पार्टी ने नेण्ड्रा गुटटूम नाला के पास से दो संदिग्ध को पकड़ा है। पूछताछ पर संदिग्‍धों ने अपना नाम कारम मासा गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा, हुंगा कवासी गुटटूमनेण्ड्रा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए संदिग्‍ध थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत 24 मार्च 22 को मुरदण्डा दुर्गा मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी टिप्पर वाहन में आगजनी की घटना में शामिल थे। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा एवं आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश किया गया है।


Bijapur News बीजापुर न्यूज Naxalite arrested in Bijapur Bijapur Naxalite incedents four naxalites arrested in bijapur बीजापुर में नक्सली घटनाएं बीजापुर में नक्सली वारदात बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान