अंबिकापुर में हज यात्रा के नाम पर करोड़ों की ठगी, थाने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग, टूर एंड ट्रेवल्स का एजेंट गिरफ्तार 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में हज यात्रा के नाम पर करोड़ों की ठगी, थाने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग, टूर एंड ट्रेवल्स का एजेंट गिरफ्तार 

AMBIKAPUR.सरगुजा संभाग के करीब 500 से ज्यादा लोग हज यात्रा करने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट ने संभागभर में करीब 8 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। इनके पासपोर्ट भी ट्रैवल एजेंट ने ले लिए। शिकायत के  पुलिस ने स्थानीय एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



जब मुंबई पहुंचे तो पता चला कि टिकट बुक नहीं है



अंबिकापुर कोतवाली थाने में 22 फरवरी, बुधवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग पहुंचे। इन्होंने बताया कि अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के स्थानीय एजेंट इमरान रजा के द्वारा सरगुजा संभाग के सैकड़ों लोगों से करीब 60 हजार प्रति व्यक्ति के दर से रूपए लिए गए और हज यात्रा के नाम पर इनके पासपोर्ट भी रख लिए गए। इनमें से कई लोग जब मुंबई पहुंचे। वहां इन्हें पता कि इनके नाम पर कोई टिकट बुक है और ना ही कोई एजेंट यहां मौजूद था। 



ये भी पढ़ें...






एजेंट का फोन और कार्यालय दोनों मिले बंद



जिन लोगों ने पासपोर्ट जमा किए थे, उनके पासपोर्ट भी नदारद थे। जब हज यात्रा पर निकले लोगों ने स्थानीय एजेंट को फोन किया, तो एजेंट का फोन भी बंद आया। ऐसे में इन्हें ठगी होने की आशंका हुई। लोगों ने जब अपने परिचितों को भेजकर स्थानीय टूर एंड ट्रेवल्स के दफ्तर में संपर्क करने की कोशिश की तो यहां भी ताला लगा हुआ था। ये लोग किसी तरह मुंबई से वापस सरगुजा पहुंचे और शिकायत थाने में की। 



500 लोगों से हुई करोड़ों की धोखाधड़ी



अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स के स्थानीय एजेंट ने न सिर्फ अंबिकापुर बल्कि संभाग भर के लोगों से हज के यात्रा के नाम पर पैसे तो लिए मगर इनकी यात्रा का कोई प्रबंध नहीं किया। यही कारण है कि ठगी का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच चुका है। अनुमान है कि करीब 500 से ज्यादा लोगों के साथ 8 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सौ से डेढ़ सौ लोग ही अब तक सामने आए हैं। इनसे प्रत्येक व्यक्ति 60 हजार रूपए लिए गए थे। पुलिस ने तत्काल धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी इमरान रजा को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आगे की जांच जारी है। 

 


CG News सीजी न्यूज Fraud of crores in Ambikapur Muslim community reached police station Ajiji International Tour and Travels local agent arrested अंबिकापुर में करोड़ों की ठगी मुस्लिम समुदाय थाने पहुंचा अजीजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल्स स्थानीय एजेंट गिरफ्तार