दुर्ग जिले के 6 पटवारियों पर गिरी गाज! कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही की शिकायत पर किया सस्पेंड

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 दुर्ग जिले के 6 पटवारियों पर गिरी गाज! कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही की शिकायत पर किया सस्पेंड

DURG. दुर्ग जिले में कलेक्टर ने एक बड़ कार्रवाई करते हुए जिले के 6 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि जिला के कलेक्टर द्वारा लगातार दौरे और बैठकों के दौरान अधिकारियों के क्रियाकिलाप की समीक्षा कर गड़बड़ियों पर दंडित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्व अमले के 6 पटवारियों को कलेक्टर ने निलंबित किया है। 



कार्य में लापरवाही की मिल रही ​थी शिकायत



निलंबित पटवारियों पर अपने कार्य क्षेत्र में समय पर उपस्थित नहीं रहने और कार्य में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की गई। उनमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू, हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर, हल्का नंबर 49 के नवीन मिश्रा, हल्का नंबर 38 के योगेश कुमार बँधेया, हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के ईश्वर सेवई, हल्का 53 गातापर पीकेश जायसवाल को निलंबित किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। 



लोक पटवारी की कार्यशैली से थे परेशान



धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया के खिलाफ अधिकारियों ने बताया कि वो न तो समय पर आता है और न ही समय पर कोई काम को पूरा करता है। लोगों के काम को लंबे समय तक लटका कर रखता है। इससे आम लोग पटवारी कार्यालय के चक्कर काट काटकर परेशान है। अगर कोई व्यक्ति पटवारी के इस काम का विरोध करता है तो वो उससे गलत तरीके से पेश आता है। शासकीय दायित्व को समय पर पूरा करने और ग्रामीणों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार न करने पर पटवारी योगेश कुमार को सस्पेंड किया गया है।



ये भी पढ़ें...






पीकेश ने नहीं माना सरकारी आदेश



अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल का तबादला दूसरे पटवारी हल्का में किया गया था। आदेश के बाद भी उसने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शासकीय आदेश की अव्हेलना करने पर पटवारी पीकेश जायसवाल को सस्पेंड किया गया है। पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और देरी से प्रतिवेदन देना महंगा पड़ गया। जैसे ही यह शिकायत कलेक्टर को मिली उन्होंने उसे सीधे सस्पेंड कर दिया है।


Durg 6 Patwari Suspended Durg Patwari Suspended Durg Collector Six Patwari Suspended दुर्ग 6 पटवारी निलंबित दुर्ग पटवारी सस्पेंड दुर्ग कलेक्टर छह पटवारी सस्पेंड