केंद्रीय मंत्री गड़करी- विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति से अलग

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री गड़करी- विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति से अलग



Raipur,21 अप्रैल 2022। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने छत्तीसगढ से होकर गुजर रहे भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर दो टूक कहा है कि, छत्तीसगढ़ सरकार का भुमि अधिग्रहण नियम कुछ अलग है, पाँच सौ वर्गमीटर में एक रेट, उससे ज़्यादा हुआ तो तीन गुना, इस नियम के कारण एक हज़ार करोड़ रुपए हमें अधिग्रहण में लग रहे हैं, अब यदि एक हज़ार करोड़ अधिग्रहण में लगेगा तो हम हज़ार करोड़ नहीं दे सकते, रोड कैंसल जरुर कर देंगे।





   बेहद वाकपटू और राजनैतिक रुप से अजातशत्रु माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सियासती क़िस्सों के साथ जो बातें कहीं वो गहरे पानी पैठ अंदाज की थी। केंद्रीय कैबिनेट में राष्ट्रीय राजमार्ग,सड़क परिवहन और जहाजरानी का पोर्टफ़ोलियो रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ की  9240 करोड़ उन योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया जिनमें 32 सड़क परियोजनाएँ हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अफ़सरशाही का ज़िक्र करते हुए कहा





“कोई काम कैसे नहीं होता है ये बताने वाले हमेशा सरकार में होते हैं चाहे वह राज्य हो या केंद्र, मेरे पास इसका अनुभव है लेकिन मैंने हमेशा काम कराए..प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर यही बात आई, अधिकारियों ने कहा गाँव की सड़क राज्य का विषय है केंद्र का पैसा नहीं लग सकता, बाद में अटलजी ने मुझसे डाटंते हुए पूछा ये काम ( गाँवों में सड़क का ) हो क्यों नहीं रहा है, मैंने हंसते हुए कहा मैं प्रधानमंत्री थोड़ी हूँ नियम तो आपको बनाना है. तब अटल जी हंसे और कुछ ही दिन बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अस्तित्व में आ गई”



   केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मंच पर मौजुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कहा





“आप भुमि अधिग्रहण और फ़ॉरेस्ट क्लियरेंस दीजिए,एक लाख करोड़ की रोड बना दूंगा, छत्तीसगढ़ की सड़कें पाँच सालों में अमेरिका की सड़कों की तरह होंगी”





  केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भारत माला प्रोजेक्ट 2 में अंबिकापुर प्रतापपुर समेत कुछ अन्य मार्ग को एनएच में शामिल करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने रायपुर विशाखापटनम कॉरीडोर,रायपुर धनबाद कॉरीडोर को लेकर प्रगति बताई। छत्तीसगढ़ को लेकर जो अहम सुझाव केंद्रीय मंत्री गड़करी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए उनमें एथेनॉल को ग्रीन फ़्यूल और परली से बॉयो सीएनजी बनाने का है। केंद्रीय मंत्री गड़करी ने कहा





“पेट्रोल की गाड़ी में शत प्रतिशत इथेनॉल डाल सकते हैं, कंपनियाँ अब ऐसी गाड़ी बनाने लगी हैं, इथेनॉल शक्कर के अवयव से बनता है, धान को लेकर तो अध्ययन होगा पर पैरे से भी बन रहा है, बहुत से खाद्यान्न बहुत ज़्यादा है इसलिए बेहतर है कि अब किसान को केवल अन्नदाता ही नहीं बल्कि उर्जादाता भी बनाया जाए”



   मंत्री नितिन गड़करी ने दुर्ग रायपुर के बीच 32 किलोमीटर के पैच पर केबल के ज़रिए बस चलाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें किराया पचास फ़ीसदी कम होगा।उन्होंने राज्य सरकार से बिजली कम दर पर देने की स्थिति में प्रस्ताव  आने पर आश्वस्त किया कि राज्य सरकार का इस प्रोजेक्ट में एक रुपया नहीं लगेगा।क़रीब बारह मिनट के उद्बोधन के अंत में हालाँकि मंत्री नितिन गड़करी ने जिन शब्दों के साथ अपनी बात समाप्त की है, उसके मर्म गहरे हैं, लेकिन इन गहरे भाव लिए शब्दों का प्रसंग क्या है, यह समझ नहीं आ पाया। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर देखते हुए कहा



“विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति से अलग होती है,छत्तीसगढ भी भारत का हिस्सा है।आप आपके मंत्री विधायक विकास के मार्ग पर आगे आते जाइए इससे जितनी ख़ुशी आपको होगी उतनी ही मुझे भी हम सबको भी होगी”




भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ रायपुर Nitin Gadkari केंद्रीय मंत्री सड़क विकास की राजनीति पार्टी की राजनीति छत्तीसगढ भी भारत का हिस्सा सडक परिवहन एनएच अंबिकापुर प्रतापपुर