बिलासपुर गैंगवॉर का हिस्ट्रीशीटर आरोपी मैडी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंगेली में पकड़ाया आरोपी, पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस

author-image
एडिट
New Update
बिलासपुर गैंगवॉर का हिस्ट्रीशीटर आरोपी मैडी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंगेली में पकड़ाया आरोपी, पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस










नितिन मिश्रा, Raipur. बिलासपुर में हुए गैंगवॉर का हिस्ट्रीशीटर आरोपी मैडी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर उसका पैदल जुलूस निकाला है। मैडी उर्फ़ रितेश निखार के ऊपर पहले से ही 30 मामले दर्ज हैं। मैडी के ऊपर दर्ज केसों के कारण उसे ज़िला बदर कर दिया गया था। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 




क्या है मामला



जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र के हेवेंस पार्क होटल के पास गैंगवॉर में हिस्ट्रीशीटर मैडी के साथियों ने एक युवक पर हथियार से जानलेवा हमला किया। पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया था। पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज भी देखने मिला था। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने पहचान करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ रितेश निखार उर्फ मैडी की  संलिप्तता की जानकारी मिली थी।



मुंगेली में पकड़ाया मैडी



पुलिस हिस्ट्रीशीटर मेडी व उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि हिस्ट्रीशीटर मैडी मुंगेली के किसी फॉर्म हाउस में फरारी काट रहा है,  पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए हिस्ट्रीशीटर मैडी और  अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ने मैडी और उसके साथियों का शहर में पैदल जुलूस भी निकाला है। आरोपी मैडी के खिलाफ़ पहले से ही कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी पर बीते दिनों जिला बदर की कार्रवाई भी की गई है।


बिलासपुर का हिस्ट्रीशीटर गैंगवार का आरोपी मैडी Swayam Maddy news gang war accused Maddy arrested by police History sheeter of Bilaspur Bilaspur News पुलिस ने किया गिरफ्तार छत्तीसगढ़ न्यूज स्वयं मैडी न्यूज Chhattisgarh News