गरियाबंद में जादू- टोने के शक में भतीजे ने चाचा को मारकर दफनाया, 1 महीने बाद हुआ खुलासा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गरियाबंद में जादू- टोने के शक में भतीजे ने चाचा को मारकर दफनाया, 1 महीने बाद हुआ खुलासा

GARIYABAND. जादू-टोना के शक में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी थी। इस मामले को छुरा पुलिस स्पेशल टीम ने सुलझा लिया है। इसका खुलासा एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर ने पत्रकारों के बीच किया। दरअसल, एक महीने पहले  भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर उसकी लाश को जमीन में गाड़ दिया था। इसके चलते यह केस काफी पेचीदा हो चुका था। बहरहाल मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 



बीते 17 अक्टूबर को की थी हत्या



बीते 17 अक्टूबर को दुबराज नेताम चुरकीदादर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता गोविन्द राम नेताम 3 अक्टूबर को घर से कहीं चले गए हैं। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव चुरकीदादर कयोकछार जंगल में किसी व्यक्ति को मार कर दफनाया गया है। इस बात की सूचना पर मौके से शव को निकलवाया गया, जांच में पता चला कि शव गुमशुदा गोविंद नेताम का था ।



जादू-टोना करता था मृतक



गरियाबंद की स्पेशल टीम और छुरा पुलिस ने इस मामले में खोजबीन की और मुखबिर के बताए अनुसार आरोपी भतीजे तक पहुंची। पुलिस ने जब भतीजे से पूछताछ तो राज खुलकर सामने आया। इसके पीछे जादू टोना कर परिवारजनों को तंग करने की बात आरोपी ने बताई। यानी की चाचा जादू टोना करके परिजनों को परेशान करता था। ​इसके कारण आरोपी युवक ने उसे मारकर दफना दि​या था। 



हत्या के बाद गांव से फरार हो गया था आरोपी



एडिशनल एसपी चन्द्रेशसिंह ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम गठित की। जांच के दौरान थाना छुरा में गवाहों से पूछताछ करने बाद मुखबिर की सूचना पर शक के आधार पर बृतलाल नेताम को पकड़ा। जो घटना को अंजाम देने के बाद काम करने के बहाने गांव से फरार था। इस दौरान आरोपी ने गोविंदराम की जादू-टोना कर दिमागी संतुलन खराब और बीमार करने के कारण हत्या करना स्वीकार किया है।


गरियाबंद में भतीजे ने की चाचा की हत्या nephew arrested Gariaband गरियाबंद में हत्या nephew killed uncle Gariaband Murder Gariaband छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद में हत्यारा भतीजा गिरफ्तार Chhattisgarh News