द रायगढ़ स्टोरी! BJP बोली- आरोपी अरेस्ट पर पीड़ित को इंसाफ नहीं, मुस्लिम हिंदू लड़की के साथ रह रहा था, प्रेग्नेंसी के बाद मौत हुई

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
द रायगढ़ स्टोरी! BJP बोली- आरोपी अरेस्ट पर पीड़ित को इंसाफ नहीं, मुस्लिम हिंदू लड़की के साथ रह रहा था, प्रेग्नेंसी के बाद मौत हुई

शिवम दुबे, RAIPUR. रायगढ़ मसले पर आज पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। लगातार ट्वीट सामने आ रहे हैं। ट्विटर पर लोगों ने पीड़ित को न्याय दिलाने की मुहिम छेड़ दी है। इसी मसले पर बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, रायगढ़ जिले से 'लिव इन रिलेशन' में रहने के बाद गर्भपात की गोली खिलाने से पीड़ित की मौत होने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी दानिश खान को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीड़ित के साथ न्याय नहीं हुआ है। 



मामले में ओपी चौधरी का ट्वीट 




— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 31, 2023



क्या है पूरा मामला



रायगढ़ जिले से यह मामला तब चर्चा में आया, जब करीब 2 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित और आरोपी दानिश खान लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जिसमें बिना पीड़ित को जानकारी दिए उसे गर्भपात की दवाई खिलाई गई। इसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए बिलासपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन 2 महीने पहले यानी 8 मार्च को पीड़ित की मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी ओर करीब 2 महीने बाद यानी 29 मई को पुलिस ने  गैर-इरादतन हत्या का केस आरोपी दानिश खान के खिलाफ दर्ज किया। जिसके बाद 30 मई को दानिश खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


रायगढ़ में युवती की मौत live in relation BJP leader OP Chaudhary Girl dies in Raigarh Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी नेता ओपी चौधरी रायपुर समाचार लिव इन रिलेशन Chhattisgarh News