रायगढ़ में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 2 दिन पहले ही इंस्टाग्राम में रील बनाकर की थी अपलोड, 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 2 दिन पहले ही इंस्टाग्राम में रील बनाकर की थी अपलोड, 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स

RAIGARH. रायगढ़ में एक छात्रा की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आवास के पीछे केलो विहार में रहने वाली बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का फोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल, युवती ने 2 दिन पहले ही इंस्टाग्राम में क्रिसमस रील बनाकर अपलोड की थी। छात्रा इंस्टाग्राम में सक्रिय रहती थी और उसके 10 हजार से ज्यादा फालोअर हैं।





जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के केलो विहार निवासी लीना नागबंशी पिता सियाराम नागबंशी ( 22) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार यानी 26 दिसंबर की दोपहर उसकी मां सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। छात्रा घर में अकेली थी। उसने अपने घर की छत में बने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद सीढ़ी के सहारे चढ़कर एंगल में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद लीना की मां घर आई। कमरे में उसे लीना नहीं मिली। इसके बाद वह बेटी को तलाशते हुए छत पर गई। यहां कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंंने किसी तरह दरवाजा खोला तो लीना फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारा और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। अभी लड़की की आत्महत्या के कारण अज्ञात है। 





ये खबर भी पढ़ें...











कुछ दिनों पहले हुई थी सगाई 





लीना यूट्यू्ब और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती थी। इस कारण उसे रायगढ़ इलाके में सभी जानते थे। उसके 600 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यट्यूब में उसके वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता था। क्रिसमस पर बनाया वीडियो काफी पसंद किया गया। पुलिस के अनुसार छात्रा ने किन कारणों से आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है। कुछ दिनों पहले छात्रा की सगाई हुई थी।



Girl student hanged herself Chhattisgarh रायगढ़ में छात्रा ने दी जान छत्तीसगढ़ में छात्रा ने लगाई फांसी Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में सुसाइड killed girl student Raigarh छत्तीसगढ़ न्यूज suicide in chhattisgarh