छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी से शुरू होगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, शोभा ओझा बोलीं- घर-घर पहुंचेगा बीजेपी के खिलाफ आरोप पत्र

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी से शुरू होगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, शोभा ओझा बोलीं- घर-घर पहुंचेगा बीजेपी के खिलाफ आरोप पत्र

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कल से यानी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली है। रायपुर के राजीव भवन में पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा पहुंची। शोभा ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए। साथ ही कल से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर भी जानकारियां दी हैं।



'भारत जोड़ो यात्रा से लोग जुड़े'



राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस सफल बता रही है। शोभा ओझा का कहना है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लोग जुड़े हैं। अब छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ आरोप पत्र लेकर घर-घर पहुंचेगी और बीजेपी की असलियत से जनता को रूबरू कराएगी।



ये खबर भी पढ़िए...



दिल्ली के BJP ऑफिस में तिरंगा फहराएंगे डॉ.रमन सिंह, मंत्री सिंहदेव भोपाल प्रवास पर, CM बघेल बस्तर में फहराएंगे तिरंगा



'कोरोना काल को नहीं भूली जानता'



शोभा ओझा ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते जो दौर आम जनता को देखना पड़ा उसे कोई नहीं भूल सकता। कोरोना महामारी में केंद्र सरकार से ऑक्सीजन का मोहताज रहना पड़ा।



देश-किसान पस्त, पूंजीपति मस्त!



शोभा ओझा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में किसान परेशान हैं किसानों का बीजेपी ने एक भी कर्ज माफ नहीं किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देशभर के किसानों ने अपनी समस्या बताई हैं। वहीं मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।



भारत जोड़ो यात्रा को मिला प्यार



शोभा ओझा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ यात्रा को हर वर्ग हर जाति हर धर्म से प्यार मिला ये एक ऐसी यात्रा रही है। जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर लोगों तक पहुंचना था। जिसने देश को जाति, धर्म और वेशभूषा से तोड़ा है उसे जोड़ने राहुल गांधी निकले थे।


शोभा ओझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रायपुर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी पूरी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा Shobha Ojha Press Conference छत्तीसगढ़ न्यूज Congress meeting at Raipur Rajiv Bhawan Preparation Join Hands Yatra completed Join Hands Yatra Congress Chhattisgarh Chhattisgarh News