हरिचंदन को CG का राज्यपाल बनाए जाने पर बोले CM भूपेश- नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत; कांग्रेस को आरक्षण विधेयक पर साइन की उम्मीद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हरिचंदन को CG का राज्यपाल बनाए जाने पर बोले CM भूपेश- नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत; कांग्रेस को आरक्षण विधेयक पर साइन की उम्मीद

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव नियुक्त राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं कांग्रेस ने यह उम्मीद जताई है कि लंबे अरसे से अटके आरक्षण विधेयक पर अब राज्यपाल के हस्ताक्षर हो जाएंगे। आज ( 12 फरवरी) सुबह कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए है। इसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रही अनुसूईया उईके को मणिपुर जबकि आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे बिस्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है।



सीएम बघेल बोले- अभिभावक का स्वागत है 



नव नियुक्त राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन का सीएम भूपेश बघेल ने भावपूर्ण शब्दों में स्वागत किया है। सीएम बघेल ने कहा- “महामहिम राष्ट्रपति जी ने विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। मैं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से हमारे नए संवैधानिक अभिभावक का स्वागत करता हूं।”



ये खबर भी पढ़िए...






कांग्रेस ने जताई उम्मीद, आरक्षण विधेयक पर होंगे हस्ताक्षर 



प्रदेश कांग्रेस ने नए राज्यपाल को लेकर यह उम्मीद जताई है कि,अब लंबित आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। पीसीसी संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि “छत्तीसगढ़ की आम जनता के अधिकार पिछले कुछ महीने से राजभवन में लंबित पड़े हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कराया। इसमें सभी समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान है। उसे हमने राज भवन भेजा है। राजभवन में हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं। अब हमें उम्मीद है की राज्यपाल निर्णय करेंगे और विधानसभा द्वारा पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ की जनता के जो अधिकार पिछले कुछ समय से लंबित है उन्हें मिल पाएगा”



बीजेपी बोली- छत्तीसगढ़ संवैधानिक अधिकारों की दिशा में सशक्त होगा 



बीजेपी ने भी नए राज्यपाल का स्वागत किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि “आंध्र प्रदेश के राज्यपाल माननीय बिस्वाभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर ढ़ेरों शुभकामनाएं। प्रदेश की पुण्य धरा पर बिस्वा भूषण का हार्दिक स्वागत है, मुझे विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में छ:ग संवैधानिक अधिकारों की दिशा में सशक्त होगा।”


Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel New Governor of Chhattisgarh Governor Biswa Bhushan Harichandan भूपेश बघेल ने दी हरिचंदन को शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ न्यूज राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Bhupesh Baghel congratulated Harichandan Chhattisgarh News