Raipur। जांजगीर चाँपा ज़िले के पिहरिद में साठ फ़ीट गहरे बोरवेल के गड्डे में गिरने वाले राहुल साहू को लेकर आज उसके परिजनों और क्षेत्रवासियों ने सीएम बघेल से मुलाक़ात की। सीएम बघेल ने इस मौके पर उस दौर को याद करते हुए कहा कि, 105 घंटे तक पत्थर चट्टान को काटकर राहुल को बाहर निकालने का कार्य कठिन था, लेकिन राहुल को बचाने में लोगों की दुआ और ईश्वर की कृपा भी शामिल है।
राहुल की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी
राहुल को दुलारते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौक़े पर एलान किया कि, राहुल साहू की पढ़ाई और स्पीच थेरेपी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के परिजनों को पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।
भावुक हुई राहुल की माँ, बोलीं ज़िंदगी भर आभारी
राहुल साहू को बचाने के लिए जैसी जद्दोजहद मुख्यमंत्री बघेल ने की, लगातार अनवरत वे दिल्ली प्रवास के बीच भी जुटे रहे, उससे पूरा प्रदेश मुकम्मल वाक़िफ़ था। ज़ाहिर है राहुल की माँ भी यह जानती थीं। मुख्यमंत्री के शासकीय निवास में मुलाक़ात के दौरान राहुल की माँ गीता भावुक हुईं और उन्होंने कहा
“आपने अपना बेटा समझ कर राहुल की जान बचाई.. मैं मेरा परिवार पूरी ज़िंदगी आभारी रहेगा”