बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर हेडमास्टर शराब पीकर पहुंचा, शिकायत के बाद आज DEO ने किया सस्पेंड

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर हेडमास्टर शराब पीकर पहुंचा, शिकायत के बाद आज DEO ने किया सस्पेंड

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बहस चल रही है। इस बीच, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मस्तूरी ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी के प्रधान पाठक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। इसकी शिकायत के बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने आदेश जारी कर स्कूल से हटाने निर्देश दिए हैं। विकासखंड मस्तूरी के ग्राम जूनवानी स्थित स्कूल के प्रधान पाठक रामसागर कश्यप शराब के नशे में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने पहुंचे,जब संकुल प्रभारी स्कूल पहुंचा। इस दौरान अन्य शिक्षक नहीं पहुंचे थे। संकुल प्रभारी को नशे की हालत में देखकर सरपंच सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और नारेबाजी भी की। 



हटाने के निर्देश हुए जारी



इस पूरे कार्यक्रम होते तक शराबी शिक्षक मंच पर ही बैठे रहे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने पंचायत में ग्राम सभा की बैठक की। जिसमें नशेबाज शिक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक से शिकायत की है। डीईओ ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रोज स्कूल में देरी से आने वाले शिक्षकों से भी घोषणापत्र भराया गया। पंचायत के रजिस्टर में लिखे घोषणा पत्र में सभी शिक्षकों ने रोज समय पर स्कूल आने का संकल्प पत्र भरा है। साथ ही स्कूली कार्य में लापरवाही करने पर पंचायत की ओर से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।




  • ये भी पढ़ें...


  • छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की गठित टीम गुजरात से लौटी, MLA सत्यनारायण बोले- प्रदेश में दूसरे राज्यों से हो रही स्मगलिंग रोकना चुनौती



  • ध्वजारोहण को लेकर विवाद भी 



    रतनपुर के ग्राम नवागांव मोहदा में गणतंत्र दिवस पर्व पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली। स्कूल में शाला विकास समिति के पदाधिकारियों भी मौजूद थे। पहले से तय था कि स्कूल में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान गांव के सरपंच और समर्थक भी समारोह में पहुंचे थे। ध्वजारोहण को लेकर सरपंच समर्थक विरोध करने लगे। गांव के स्थानीय नेता संतोष साहू और महावीर साहू के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों तिरंगा झंडा फहराने के लिए एक-दूसरे को गाली गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और गांव के सरपंच ने तिरंगा फहराया गया।

     


    झंडावंदन शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी डीईओ ने किया सस्पेंड गणतंत्र पर दिवस पर शराबी हेडमास्टर Jhandavandan Government Primary School Junwani DEO suspended Drunk headmaster on Republic Day