छत्तीसगढ़ में गर्मी का क़हर, मुँगेली सबसे गर्म शहर तापमान 45.7

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़  में गर्मी का क़हर, मुँगेली सबसे गर्म शहर तापमान 45.7


Raipur। छत्तीसगढ़ में मई की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन समूचा सूबा तेज गर्मी से तपने लगा है।पूरे प्रदेश में केवल जगदलपुर और नारायणपुर ही ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से कम है।जगदलपुर में तापमान 37.7 जबकि नारायणपुर में 38.7 तापमान है।




  प्रदेश का आज का सबसे गर्म शहर मुंगेली है जहां अधिकतम तापमान45.7 मापा गया है, बिलकुल करीबी तापमान बलौदा बाज़ार  का है जहां 45.2 तापमान है।जबकि सारंगढ में तापमान 45.1 दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर में 43.5 जबकि बिलासपुर 43.5 और अंबिकापुर में 41.4 तापमान दर्ज किया गया है।मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि कल भी तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं होगा बल्कि कहीं कहीं तेज गर्म हवा भी चल सकती है।



 


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Raipur रायपुर अंबिकापुर ambikapur mungeli मुंगेली heat wave गर्म हवाएँ balouda bazar बलाैदा बाजार