Raipur।छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिस घोषणा पत्र के दिए मसलों पर बनी उसमें बेरोज़गारी भत्ता का विषय नहीं होने का दावा भूपेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री रविंद्र चौबे ने किया है। मंत्री चौबे ने इस दौरान यह दावा भी किया कि, भूपेश सरकार में इस बार 71 विधायक हैं, अगली बार 75 की सरकार होगी। मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे के द्वारा बेरोज़गारी भत्ते वाले दावे को सिरे से नकारने के मसले पर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के घोषणापत्र की कॉपी को दिखाते हुए खुली बहस की चुनौती दी है।
क्या बोले मंत्री रविंद्र चौबे
भूपेश सरकार में कृषि तथा पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने बेरोज़गारी भत्ते के सवाल को यह कहते हुए ख़ारिज किया कि, ऐसा कोई वादा ही नहीं था। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
“नहीं, ऐसा कोई वादा ही नहीं किया गया था।बेरोज़गारी भत्ता का वादा नहीं किया गया था।”
मंत्री चौबे से तुरंत सवाल हुआ कि, अख़बारों में छपा था, वो आज भी मौजूद है, तो मंत्री रविंद्र चौबे ने इसका तो जवाब नहीं दिया पर यह जरुर कहा
“आपका ये प्रश्न कभी आदरणीय मोदीजी या भाजपाईयों से कभी नहीं हो सकता क्या कि, दो करोड़ लोगों को आपने रोज़गार देने का वायदा किया था”
इसके बाद फिर सवाल दोहराया गया तो मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा
“मैं कह रहा हूँ न.बेरोज़गारी भत्ता नहीं..लगभग औसत प्रदान किया जाएगा, शब्द को आप ध्यान से पढ़ लीजिएगा। सामाजिक कार्यों से जोड़कर।”
मंत्री रविंद्र चौबे इस के बाद अगले सवाल पर बढ़ गए। उन्होंने ऐलान किया
“छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में किसानों को धान की क़ीमत मिलेगी 2800,गोबर की क़ीमत का भी विस्तार होगा, मज़दूरों के लिए योजना केवल छत्तीसगढ़ में है। इस बार 71 की सरकार अगले बार 75 की सरकार छत्तीसगढ़ में होगी”
अजय चंद्राकर ने क्या चुनौती दी
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने बेरोज़गारी भत्ते के वायदे को नकारने और रोज़गार के मसले पर किए गए मंत्री चौबे के दावे को लेकर कहा
“मैं तो शुरु से कहते आ रहा हूँ, आज फिर कह रहा हूँ, बहस की खुली चुनौती देता हूँ। घोषणा पत्र में बेरोज़गारी भत्ता था या नहीं था।रोज़गार के आँकड़े जो विधानसभा में इसी सरकार ने दिए और जो ये बाहर कह रहे हैं, ये मंत्री चौबे जी आ जाएँ या खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आ जाएँ खुली बहस हो जाए।पूरा मंत्रिमंडल आ जाए, हम अकेले बैठ जाएँगे उनका घोषणा पत्र लेकर।ये एक माईल स्टोन काम बता दें केवल एक साढ़े तीन साल में जो इन्होंने किया हो बता दें।रोजगार के मुद्दे पर विधानसभा का रिकॉर्ड देख लें।विधानसभा को गुमराह करने वाला, संविधानिक संस्था में झूठ बोलने वाले यदि कोई मुख्यमंत्री हैं तो वह केवल श्री भूपेश बघेल हैं”
घोषणा पत्र में क्या लिखा है
कांग्रेस का घोषणापत्र इस तस्वीर में है।इसके चार नंबर के क्रमांक में लिखा गया है
“घर पर रोज़गार, हर घर रोज़गार-छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के तहत रोज़गार दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत 10 लाख बेरोज़गार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर न्यूनतम प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किया जाएगा”
सवाल यह भी है
बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर सवाल करते हुए कहा है
“कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों में एक और मंत्री तथा प्रदेश सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे इसे बेरोज़गारी भत्ता नहीं मानते, लेकिन वे यह भी नहीं बताते कि, जिस सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर दस लाख बेरोज़गारों को 2500 रुपए दिया जाएगा तो अब तक कितने लाख बेरोज़गारों को 2500 दिया गया। जिस सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों की बात लिखी गई है तो साढ़े तीन साल में कौन सी नीति बनी जिसके तहत ये 2500 रुपए बेरोज़गारों को मिलते”