बीजापुर विधायक के काफिले पर नक्सली हमले को गृहमंत्री ने दो टूक अंदाज में नकारा, बोले -नक्सल हमला नहीं, लोग टायर बदलते जरुर देखे गए

author-image
एडिट
New Update
बीजापुर विधायक के काफिले पर नक्सली हमले को गृहमंत्री ने दो टूक अंदाज में नकारा, बोले -नक्सल हमला नहीं, लोग टायर बदलते जरुर देखे गए


Raipur. बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी पर नक्सली हमले को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दो टूक अंदाज में नकार दिया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि काफिले पर कहीं नक्सल हमला नहीं हुआ है। लोग टायर बदलते जरुर देखे गए है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा है कि विधायक विक्रम मंडावी को सुरक्षा बलों ने रोका भी था कि उधर मत जाइए।




नक्सली हमले की जानकारी नहीं आई- ताम्रध्वज



विधायक विक्रम मांडवी के काफिले पर हमले के हलचल पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। साहू ने कहा है कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी जी डांलूर की तरफ दौरे में जाने वाले थे। उनको सुरक्षा बलों के द्वारा एसपी के द्वारा रोका गया कि उधर मत जाइए। बिना सूचना बिना फोर्स बिना सिक्योरिटी के जाना उचित नहीं है। वह गए और वहां जाने के बाद भी रोका गया। उनको कहा गया कि हेलीकॉप्टर हमारे पास है, उससे कर देते हैं लेकिन वह गए भी और साकुशल वापस भी आए हैं। उनके काफिले पर कहीं पर भी नक्सली हमले की जानकारी नहीं आई है।



 लोग टायर बदलते जरुर देखे गए- ताम्रध्वज 



गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने का कहना है कि उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थी, उनका कहना है फायरिंग हुआ है। उनके पीछे पत्रकारों का दल था वह भी आया। उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ना उन्होंने कुछ जानकारी दी। टायर बदलते जरूर देखा उनने गाड़ी का। इसके साथ ही और विस्तृत जानकारी मंगाया जा रहा है। वहां पर सब कुशल है और कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है।





क्या है मामला?




विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर कथित रुप से नक्सली हमला हुआ है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर हाट बाजार में कांग्रेस के पूर्व घोषित प्रदेश व्यापी नुक्कड़ सभा का आयोजन था। विधायक विक्रम मंडावी उसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर कथित रूप से फायरिंग हुई। इस फायरिंग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी सुरक्षित बताए गए।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Home Minister denied the Naxalite attack Bijapur Naxal Attack on MLA Vikram Mandavi Home Minister Tamrahwaj Sahu गृह मंत्री ने नक्सली हमले को नकार दिया विधायक विक्रम मंडावी पर बीजापुर नक्सली हमला गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू