सुकमा में तेलंगाना से लाया जा रहा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 5 नक्सली समेत 10 गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सुकमा में तेलंगाना से लाया जा रहा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 5 नक्सली समेत 10 गिरफ्तार

SUKMA. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये विस्फोटक सामग्री तेलंगाना से छत्तीसगढ़ की ओर लाई जा रही थी। इस मामले में 5 नक्सली मिलिसिया को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 नक्सली समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी डॉ. विनिथ ने इसकी पुष्टि की है। तेलंगाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी है।



घोटिया चौक से 5 किलो का आईईडी बरामद



इधर, दंतेवाड़ा में भी सीआरपीएफ 195 बटालियन ने मालेवाही थाना क्षेत्र के घोटिया चौक से 5 किलो का आईईडी बरामद किया है। इस प्रकार के यहां पर भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इरादे पर पानी फेर दिया है। इसके पहले आज देर रात नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी।



2 से 3 नक्सलियों के घायल होने की संभावना



पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के भी घायल होने संभावना है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पुसनार और हिरोली गांव के बीच सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछाई है।



गोलीबारी के बाद भागे नक्सली



सूचना के बाद रविवार को पुसनार शिविर से जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल के जवान रात करीब 8 बजे जंगल में थे, तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में कोबरा 202 बटालियन के आरक्षक नकुल और मोहम्मद शाहिद घायल हो गए। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।



ये खबर भी पढ़िए..



छग गोठान मसला: कांग्रेस बोली- रमन सरकार के 15 सालों में 17 हजार गाय की मौत और 1677 करोड़ का घोटाला, CM से करेंगे कार्रवाई की मांग



इलाके में सर्चिंग तेज



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवानों को हाथ और पैर में चोट लगी है। उन्हें इलाज लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायल जवानों की स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कम से कम 3 नक्सलियों को भी गोली लगते देखा गया है जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले गए हैं। इलाके में सर्चिंग जारी है।


Naxalite conspiracy foiled in Chhattisgarh 10 आरोपी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में नक्सली साजिश नाकाम 10 accused arrested 5 naxalites arrested explosive recovered विस्फोटक बरामद CG News 5 नक्सली गिरफ्तार