बिलासपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट और घर का ताला किया बंद, फिर मां को लेकर पहुंच गया थाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट और घर का ताला किया बंद, फिर मां को लेकर पहुंच गया थाना

BILASPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चरित्र शंका में पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला मस्तूरी क्षेत्र का है, जहां पहले तो पति ने ये वारदात की और फिर घर में ताला लगाकर अपनी मां के साथ थाने पहुंच गया। इससे थाने में हड़कंप मच गया। तस्दीक करने के बाद पुलिस मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



यह है पूरा मामला



दरअसल, मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा में रहने वाला शंकरलाल सूर्यवंशी (38) रोजी—मजदूरी करता है। वह अपनी पत्नी चंद्रिका बाई के चरित्र पर शंका करता था और इसे लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होते रहता था। 21 दिसंबर की रात भी उनके बीच झगड़ा हुआ और फिर आवेश में आकर शंकरलाल ने चंद्रिका की पिटाई शुरू कर दी। घसीट—घसीटकर पीटने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान उनकी आवाज आस-पास के लोगों को आ रही थी, लेकिन बाद में दोनों शांत हो गए। इधर, जैसे ही चंद्रिका की मौत हुई, अगली सुबह ही शंकरलाल ने अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फिर अपनी मां को लेकर गांव से निकल गया। फिर दोनों सीधे थाने पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मियों को शंकरलाल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। ये सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। फिर पुलिसकर्मी तस्दीक करने के लिए गांव पहुंचे। आस-पास के लोगों की मौजूदगी में ताला खोला गया। अंदर चंद्रिका की लाश पड़ी दिखी। उन्हें भी प्रथमदृष्टया लगा कि घसीट-घसीटकर मारने से ही उसकी मौत हुई है। पास—पड़ोस के लोगों ने भी विवाद की बात कही।



पूछताछ जारी, पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार



इसके बाद पुलिस ने मां—बेटे को हिरासत में ले लिया और चंद्रिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दोनों से पूछताछ की जा रही है। अपने बयान में शंकरलाल ने कहा कि चरित्र शंका पर ही उनके बीच विवाद हुआ था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ से कई और राज खुलने की बात भी कही जा रही है।


हत्यारा पति गिरफ्तार बिलासपुर में पत्नी की हत्या killer husband arrested Wife murdered in Bilaspur छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment