/sootr/media/post_banners/62f8b027abd6619ce2e5e4f0ba1ccbf7b0e2c8daa24be64a92c38720d81571e5.jpeg)
Raipur। पत्नी के आधारकार्ड का इस्तमाल कर प्रेमिका के साथ होटलों में रूकने की खबर मिलते ही नाराज पत्नि ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। रिपोर्ट राजधानी के गंज थाने में दर्ज कराई गई है। व्यवसायी पति और उसकी प्रेमिका फिलहाल फरार हैं। पत्नी बेवफाई के साथ साथ इस बात पर ज्यादा बिफरी हुई है कि, रंगरेलियां मनाने के लिए पति ने उसके आधारकार्ड का इस्तेमाल किया।गंज पुलिस ने मामले में धारा 419 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब पचास वर्षीय गुरचरण वर्मा दिल्ली में व्यवसायी है,हालिया दिनों उसका रायपुर आना बढ गया था, पत्नी रीना वर्मा ने पूछा तो पति ने व्यवसायिक काम बता दिया, लेकिन पत्नी को शक हो गया था,उसने पति के व्हाटसएप पर प्रेमालाप के मैसेज पढ लिए, पति इस बार जब दिल्ली से रायपुर आया तो पत्नी भी पीछे से पहुंच गई। पत्नी सीधे उस होटल पहुंची जहां गुरचरण अपनी रायपुर की रहने वाली प्रेमिका को लेकर ठहरा करता था। वहां उसने आधारकार्ड अपना देखा, बिफरी पत्नी सीधे थाने पहुंच गई और उसने एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस अब गुरचरण और उसकी प्रेमिका की तलाश कर रही है। अभी यह भी पता नही है कि, इस प्रेम कहानी की शुरूआत कैसे हुई और पति का पक्ष क्या है।